|
भारतीय सिंप्यूटर यानी सस्ते कंप्यूटर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में पॉकेट साइज़ के सस्ते कंप्यूटर या सिंप्यूटर बाज़ार में उतारे गए हैं. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि ये सिंप्यूटर इंटरनेट तक आम लोगों की पहुँच करा सकेंगे. भारतकी सिंप्यूटर परियोजना पहली बार 2001 में चर्चा में आई थी लेकिन निवेशकों और कंप्यूटर निर्माताओं की दिलचस्पी नहीं होने के कारण तब इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका था. पिछले सप्ताह भारत का पहला सिंप्यूटर बाज़ार में उतारा गया जिसके बेसिक मॉडेल की कीमत लगभग 10 हज़ार रुपये रखी गई है. ग़ौरतलब है कि सिंप्यूटर भारत में डिज़ायन किए गए और बनाए गए पहले कंप्यूटर हैं. बंगलौर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस के विशेषज्ञों ने इसे डिज़ायन किया है. सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रानिक्स इसके उत्पादन पर सहमत हुई. कई उपयोग एमिडा सिंप्यूटर नाम से बाज़ार में उतारे गए ये कंप्यूटर शुरू में तीन मॉडेल में उपलब्ध होंगे. सबसे सस्ते मॉडेल मोनोक्रोम स्क्रीन वाला है. इसमें 206 Mhz क्षमता का प्रोसेसर और 64MB की मेमोरी है. इसकी सहायता से इंटरनेट सर्फ़िंग की जा सकती है, ईमेल किए जा सकते हैं और स्क्रीन पर लिखा जा सकता है. इसमें अंग्रेज़ी के अलावा हिंदी और कन्नड़ में टाइप करने की भी सुविधा है. कीमत कम रखने के लिए इसमें लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||