एलन मस्क ने ऐसा क्या कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें गिरने लगी

इमेज स्रोत, Getty Images
जलवायु परिवर्तन की चिंताओं को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने बिटक्वाइन से गाड़ियों की खरीद की अपनी योजना को रद्द कर दी है. कंपनी के संस्थापक एलन मस्क ने एक ट्वीट कर ये बताया है.
इस ट्वीट के बाद ही बिटक्वाइन की क़ीमत में 10 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
मार्च में टेस्ला ने ऐलान किया था कि वह क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिए भी खरीद को स्वीकार करेगा. इसके बाद कई पर्यावरणविदों और निवेशकों ने टेस्ला के इस क़दम का विरोध किया. फरवरी में कार बनाने वाली इस कंपनी ने बताया था कि उसने 1.5 अरब की डिजिटल करेंसी खरीदी है.
लेकिन गुरुवार को कंपनी ने अपना फ़ैसला वापस ले लिया.
इसके बारे में एलन मस्क ने लिखा, "हम बिटक्वाइन ट्रांजैक्शन-बिटक्वायन माइनिंग के लिए बढ़ते जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल से चिंतित हैं, ख़ास कर कोयले के इस्तेमाल पर चिंतित हैं जिससे सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन होता है. क्रिप्टोकरेंसी का विचार काफी अच्छा है लेकिन इसके लिए पर्यावरण की भारी क़ीमत नहीं चुकाई जानी चाहिए."
मस्क ने ये भी साफ़ किया कि कंपनी अपने खरीदे हुए बिटक्वाइन नहीं बेचेगी बल्कि जब माइनिंग के लिए स्थायी ऊर्जा का इस्तेमाल होगा तब टेस्ला अपनी करेंसी का इस्तेमाल करेगी.
बाज़ार की समझ रखने वालों का कहना है कि टेस्ला ने ये क़दम अपने निवेशकों की चिंताओं को देखते हुए उठाया है क्योंकि कंपनी के निवेशक जलवायु परिवर्तन को लेकर काफी फोकस्ड हैं.
बर्मन इनवेस्ट कंपनी की प्रमुख जुलिया ली कहती हैं, "पर्यावरण, सामाजिक और कॉर्पोरेट प्रशासन (ईएसजी) मुद्दे अब कई निवेशकों के लिए प्रमुख हैं. टेस्ला, एक स्वच्छ ऊर्जा-केंद्रित कंपनी होने के नाते पर्यावरण क्षेत्र में बेहतर काम करना चाहती है."
हालांकि वो ये भी कहती हैं, "हो सकता है कि एलन मस्क की आलोचना एक ऐसा क़दम हो जिससे वो क्रिप्टोकरेंसी के बाज़ार को और प्राभावित कर सकें. जैसा कि वह इससे पहले कई बार कर चुके हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
'क्या सचमुच मस्क बिटक्वाइन के पर्यावरण पर असर से अनजान थे?'
बीबीसी टेक्नालजी संवाददाता रोरी कैलेन जोनस का विश्लेषण
बात जब तकनीक और पर्यावरण की हो तो ये शायद ही संभव है कि एलन मस्क को इसकी कम या अधूरी जानकारी हो.
जब साल 2016 में मैंने उनका इंटरव्यू किया था जो उन्होंने बेहद जोशीले अंदाज़ में टेस्ला के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा था की वह यातायात को स्थाई ऊर्जा पर आधारित बनाना चाहते हैं ताकि जलवायु परिवर्तन के ख़तरे को कम किया जा सके.
ऐसे में ये थोड़ा हैरान करने वाला है कि उन्हें अब पता चला है कि बिटक्वाइन पर्यावरण के हित में नहीं है.
कैंम्ब्रिज यूनिवर्सिट के सेंटर फ़ॉर अल्टरनेटिव फ़ाइनेंस में बिटक्वाइन में कितनी बिजली की खपत होती है इसका एक इंडेक्स लगाया गया है, इसमें साफ़ दिखता है कि बिटक्वाइन की माइनिंग में कितने सारे कम्यूटर पावर इस्तेमाल किए जाते हैं. ये नेटवर्क मलेशिया या स्वीडन के सालाना इस्तेमाल किए जाने वाले पावर से भी ज़्यादा होता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बिटक्वाइन का समर्थन करने वाले कहते हैं कि ये पावर अक्षय ऊर्जा से पैदा होती है लेकिन हक़ीक़त ये है कि सबसे ज़्यादा क्रिप्टोकरेंसी का व्यापार चलाने वाले चीन में हैं जहां ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत कोयला है.
जब फरवरी में मस्क ने बिटक्वाइन को लेकर ऐलान किया था तो इससे बिटक्वाइन की क़ीमत में बड़ा उछाल आया था लेकिन अब उनके ताज़ा फ़ैसले के बाद बिटक्वाइन की क़ीमत में गिरावट हुई है.
पिछले महीने, टेस्ला ने साल के पहले तीन महीनों के लिए मुनाफ़े की घोषणा की जो 438 मिलियन डॉलर था. ये बीते साल के मुक़ाबले 16 मिलियन डॉलर ज्यादा था. इस मुनाफ़े के पीछे एक अहम वजह बिटकॉइन और पर्यावरण क्रेडिट की बिक्री थी.
मस्क सबसे हाई-प्रोफ़ाइल शख्स हैं जो बिटक्वाइन के मुरीद रहे. वह कई बार बिटकॉइन और डोजक्वाइन को लेकर ट्वीट कर चुके हैं. हालिया महीनों में इलॉन मस्क के ट्वीट ने डोजक्वाइन को दुनिया का चौथा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी बना दिया.

इमेज स्रोत, Reuters
बिटक्वाइन से क्या है पर्यावरण को ख़तरा?
बिटक्वाइन को माइनर्स ने ज़्यादा पावर वाले कम्यूपर की मदद से बनाया है ताकि यह कठिन मैथमेटिकल पज़ल्स को सुलझाते हुए काम कर सकें.
ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बहुत ज़्यादा बिजली की खपत होती है और ये बिजली जीवाश्म ईंधन से तैयार की जाती है, ख़ास कर कोयले से.
एक शोध बताता है कि लगभग दुनियाभर के 75 फीसदी बिटक्वाइन माइनर्स चीन में हैं.
यहां सस्ते जीवाश्म ईधन का इस्तेमाल किया जाता है, यहां मंहगी अक्षय ऊर्जा के प्रति लोगों का रुझान काफ़ी कम है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















