You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से खाड़ी में उतरे नासा के अंतरिक्ष यात्री
दो अमरीकी अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी हुई है. यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का पहला वाणिज्यिक क्रू मिशन है जो धरती पर लौटा है.
स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल डॉग हर्ले और बॉब बेहेनकेन को लेकर मेक्सिको की खाड़ी में उतरा. जिसके बाद एक रिकवरी पोत से दोनों को लाया गया.
45 साल बाद ऐसा हुआ है, जब नासा के अंतरिक्ष यात्री समुद्र में उतरे है. इससे पहले अपोलो कमांड मॉड्यूल समुद्र में उतरा था.
कैप्सूल ड्रैगन के पास आने वाली नौकाओं को दूरी बनाने के लिए कहा गया. कैप्सूल पर ख़तरनाक रसायनों की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए ये आदेश दिया गया.
घर पहुंचने के बाद हर्ले ने कहा कि इस मिशन का हिस्सा होना हमारे लिए सौभाग्य औऱ गर्व की बात है.
दो महीने पहले जब कैप्सूल को लॉन्च किया गया था उस वक़्त अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे. उन्होंने भी इस मिशन के कामयाब होने पर बधाई दी है.
उन्होंने लिखा, शुक्रिया आप सभी को. "यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि नासा के अंतरिक्ष दो महीने के मिशन के बाद सुरक्षित धरती पर यात्री लौट आए हैं."
इस मिशन का कामयाब होना अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी के लिए एक नए युग की शुरुआत होने जैसा है.
इस मिशन के कामयाब होने से इस बात की संभावना भी बढ़ी है कि आने वाले समय में अंतरिक्ष में मानव को भेजने के लिए स्पेसएक्स जैसी कंपनियों से मदद ली जा सकती है.
सरकारी एजेंसी का कहना है कि इस तरह के सेवा देने वालों को अगर अनुबंधित किया जाता है तो इससे सरकार के अरबों डॉलर की बचत होगी.
इस राशि का इस्तेमाल अंतरिक्ष यात्रियों को दूसरे प्रोजेक्ट्स के तहत मंगल या फिर चंद्रमा पर भेजने के लिए किया जा सकता है.
ड्रैगन कैप्सूल को मई महीने के अंत में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च किया गया था. इसे फैल्कन 9 रॉकेट की मदद से प्रक्षेपित किया गया था.
इस मिशन के कामयाब होने के साथ ही धरती से अंतरिक्ष और अंतरिक्ष से धरती के सफल परिचालन की भी पुष्टि हो गई है. साथ ही 'टैक्सी सर्विस' कंपनी के मालिक एलन मस्क नासा को इसे बेच भी सकेंगे.
बोइंग कॉर्पोरेशन भी एक क्रू कैप्सूल सॉल्यूशन तैयार कर रहा है लेकिन उसके स्टारलाइन कैप्सूल में कुछ सॉफ़्टवेयर संबंधी परेशानियां आने के कारण फिलहाल इसे टालना पड़ा है.
निजी कंपनी ने इसे क्यों लॉन्च किया?
नासा 2000 के दशक की शुरुआत से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर क्रू की आवाजाही का काम छोड़ने की योजना बना रहा है.
2003 में कोलंबिया शटल के पृथ्वी पर वापसी के दौरान दुर्घटना का शिकार होने के बाद से ही नासा ने एक ऐसा स्पेसशिप विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया था जो कि चंद्रमा तक जा सके.
आईएसएस पर क्रू और कार्गो की आवाजाही के लिए निजी फ़र्मों को शामिल करना इस प्रोग्राम को चालू रखने की दिशा में एक अहम क़दम था.
2014 में आंत्रप्रेन्योर एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और एयरोस्पेस सेक्टर की दिग्गज कंपनी बोइंग क्रू ट्रांसपोर्ट सेवाओं के लिए नासा का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रही.
स्पेसएक्स अपना स्पेसक्राफ़्ट पहले लॉन्च किया.
स्पेसएक्स क्या है?
स्पेसएक्स एक अमरीकी कंपनी है जो कि फाल्कन 9 और फ़ाल्कन हैवी रॉकेट्स पर कमर्शियल और सरकारी लॉन्च सेवाएं देती है.
आंत्रप्रेन्योर एलन मस्क ने 2002 में इस कंपनी की नींव रखी थी. इसका मक़सद अंतरिक्ष में ट्रांसपोर्टेशन की लागत को कम करना है. साथ ही इसका एक मक़सद मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बनाना भी है.
स्पेसएक्स दुनिया की अकेली ऐसी निजी कंपनी है जो कि नियमित तौर पर धरती पर रॉकेट के स्टेज वापस लौटाती है ताकि इनको फिर से लॉन्च किया जा सके.
कंपनी आईएसएस पर नियमित रूप से कार्गो भेजती रही है और अब वह एस्ट्रोनाॉट्स को लॉन्च कर रही है. मस्क की कंपनी स्टारशिप नाम से बड़े स्पेसक्राफ्ट भी विकसित कर रही है जिन्हें मंगल पर इंसानों की बस्तियां तैयार करने में इस्तेमाल किया जाएगा.
एलन मस्क कौन हैं?
दक्षिण अफ्ऱीका में पैदा हुए एलन मस्क ईबे को अपनी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस कंपनी पेपल को बेचकर 16 करोड़ डॉलर कमा चुके हैं.
इंसानों को अंतरिक्ष में आवाजाही करते देखने की उनकी ख़्वाहिश के चलते ही स्पेसएक्स का जन्म हुआ है. लेकिन, वह कई तरह की दूसरी कंपनियों की नींव रखने में भी शामिल रहे हैं. इनमें इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला भी शामिल है.
वह हाइपरलूप प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं. यह एक हाई-स्पीड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है जिसमें ट्यूब्स के एक सिस्टम के जरिए पॉड्स में बैठकर लोग ट्रैवल कर सकेंगे.
उनकी रंगीन शख्सियत और लाइफस्टाइल से ही रॉबर्ट डॉनी जूनियर के मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर टोनी स्टार्क को प्रेरणा मिली है.
मस्क विवादों से भी अछूते नहीं रहे हैं. उनके ट्वीट्स क़ानूनी विवादों की वजह बने हैं और इस वजह से उन्हें टेस्ला के चेयरमैन पद को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. हालांकि, वह अभी भी टेस्ला के सीईओ हैं.
ये लॉन्च इतना अहम क्यों था?
साल 2011 में स्पेस शटल के रिटायर होने के बाद से ही नासा को अपने एस्ट्रोनॉट्स को लॉन्च करने के लिए रूस को लाखों डॉलर चुकाने पड़ रहे हैं. रूस इन अंतरिक्ष यात्रियों को अपने सोयुज स्पेसक्राफ़्ट के ज़रिए स्पेस में भेजता है.
फ्लोरिडा से क्रू ड्रैगन से एस्ट्रोनॉट्स का लॉन्च होना इस लिहाज से भी एक अहम पड़ाव है क्योंकि नौ साल में पहली बार कोई इंसान अमरीकी धरती से अंतरिक्ष जाएगा.
इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने के मामले में यह अमरीका के सम्मान की बहाली भी होगी. यह भी पहली बार है जबकि कोई निजी कंपनी एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष की कक्षा में भेजा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)