नासा ने 8 ग्रहों के एक नए सौरमंडल की खोज की

इमेज स्रोत, NASA
- Author, पॉल रिनकन
- पदनाम, विज्ञान संपादक, बीबीसी न्यूज़
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक नए सौरमंडल के आठवें ग्रह की खोज की है. जो हमारे सौरमंडल के बराबर है.
हमारे सौरमंडल के बाहर खोजा गया यह अब तक का सबसे बड़ा सौरमंडल है.
केपलर-90 सौरमंडल के इस आठवें ग्रह को केपलर 90i नाम दिया गया है. यह सूर्य की तुलना में थोड़ा गर्म और बड़ा है. खगोलशास्त्री इसके चारों ओर मौजूद सात ग्रहों को पहले से ही खोज चुके थे.
8 ग्रहों वाले इस सौरमंडल में सभी ग्रह केपलर-90 सितारे की परिक्रमा कर रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
गूगल का योगदान
इस खोज में योगदान देने वाले गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्रिस्टोफर शैलू कहते हैं, ''हमारे सौरमंडल की तरह ही केपलर-90 ऐसा सितारा है जिसके चारों ओर ग्रह चक्कर काटते हैं.''
गूगल के इंजीनियरों की ओर से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मशीन की मदद ली गई है. यह उन ग्रहों को खोजने में मदद करती है जिन्हें पहले नहीं खोजा जा सका.
यह खोज नासा के केपलर स्पेस टेलिस्कोप के आंकलन पर आधारित है.
इस सौरमंडल का प्रमुख ग्रह 2,545 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है. लेकिन इसके ग्रह हमारे सौरमंडल की तरह के ही क्रम में हैं.

इमेज स्रोत, NASA
खोज में शामिल रहे ऑस्टिन के टेक्सस विश्वविद्यालय के एंड्रयू वेंडरबर्ग का कहना है, ''केपलर-90 के ग्रहों की प्रणाली हमारे सौरंमडल का एक छोटा रूप है. इसके भीतर छोटे और बाहर बड़े ग्रह हैं. लेकिन सभी ग्रह काफी क़रीब हैं.''
ग्रह कितने क़रीब हैं, इसका अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि इसकी कक्षा का अंतिम ग्रह इसके प्रमुख सितारे से लगभग उतनी ही दूरी पर है जितनी दूरी पर पृथ्वी से सूर्य है.
इस नई दुनिया को केपलर-90i का नाम दिया गया है. इसका ग्रह अपने सितारे का एक पूरा चक्कर 14.4 दिनों में पूरा करता है. नासा ने इस ग्रह के तापमान का आकलन किया है और यह करीब 425 डिग्री सेल्सियस है.
जिस मशीन तकनीक के ज़रिए यह सौरमंडल खोजा गया है. उसी के ज़रिए पृथ्वी के आकार के बराबर एक नए ग्रह को ढूंढने में भी किया गया है जिसका नाम केपलर 80 जी है. यह एक दूसरे सितारे की परिक्रमा करता है.
हाल के दशकों में सितारों के इर्द-गिर्द चक्कर काटने वाले तकरीबन 3500 ग्रहों को खोजा गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












