कम हुए मैक्सिको से अमरीका जा कर बसने वाले
क्या मैक्सिको से अमरीका में जा कर बसने की होड़ खत्म हो रही है?
अमरीका के एक अध्ययन में सामने आया है कि मैक्सिको से अमरीका में जा कर बसने की 40 साल से बढ़ती आ रही दर में कमी आई है.
साल 2010 से पहले पांच सालों में 14 लाख से अधिक मैक्सिको के अप्रवासी अमरीका आए और लगभग इतने ही लोग वापिस गए.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीका में नौकरियों में कमी, बॉर्डर पर सख्ती और निर्वासन में बढ़ोतरी इसकी वजह हो सकती है.








