|
तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा की है. उनका कहना है कि 12
मार्च को कर्नाटक में एक रैली के दौरान तीसरे मोर्चे का औपचारिक रूप से गठन होगा.
तीसरे मोर्च में वामपंथी दल समेत आठ पार्टियाँ शामिल होंगी. तीसरे मोर्चे को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधनों के विकल्प के रूप में खड़ा किया जा रहा है. बंगलौर में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में देवेगौड़ा ने कहा कि आठ पार्टियों ने इस मोर्च में शामिल होने के लिए सहमति जताई है. ये पार्टियाँ हैं- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), फ़ॉरवर्ड ब्लॉक, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया, तेलुगूदेशम, तेलंगाना राष्ट्र समिति, अन्ना द्रमुक और जनता दल (सेक्यूलर). भूमिका पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने तीसरे मोर्चे के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि 12 मार्च को होने वाली रैली में तीसरे मोर्चे का एजेंडा बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि फ़िलहाल मोर्चे में इस बात पर कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है कि किसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा और न ही इस बात पर कोई फ़ैसला हुआ है कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को इस पद के लिए आगे लाया जाए. देवेगौड़ा ने कहा, "तीसरा मोर्चा कई वैकल्पिक कार्यक्रम लेकर आएगा, जिससे यूपीए और एनडीए सरकार की ग़लतियों को ठीक किया जा सके." उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्यों के बीच नदी जल के बँटवारे और आरक्षण के मुद्दों को नहीं छुआ जाएगा और इन मुद्दों को राज्यों पर छोड़ दिया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें
कांग्रेस-तृणमूल के बीच हुआ गठबंधन02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
लोक सभा चुनाव पाँच चरणों में होंगे02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
तृणमूल की जीत से गठबंधन की उम्मीद01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
शरद पवार ने कांग्रेस पर दबाव बढ़ाया01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस को आधी सीटें देनी होंगी: पवार01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव से ज़्यादा ख़र्च'01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'नवीन चावला नहीं हटाए जाएंगे'01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सोनिया की पार्टी नेताओं को सलाह25 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||