|
अज़हरुद्दीन ने शुरु की कांग्रेस में नई पारी
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. पार्टी में शामिल होने की घोषणा
दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने उनकी मौजूदगी में की है.
वर्ष 2000 में मैच फ़िक्सिंग के आरोपों की जाँच के बाद मोहम्मद अज़हरुद्दीन के खेलने पर आजीवन पाबंदी लगाई गई थी जो अब भी जारी है. गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, "मैं अज़हरुद्दीन को निजी तौर पर 25 साल से जानता हूँ...पंद्रह-बीस दिन पहले उन्होंने पार्टी का सदस्य बनने की इच्छा ज़ाहिर की थी. सोनियाजी बहुत ख़ुश हैं और उन्हें कांग्रेस का सदस्य बनाया गया है."
मोइली का कहना था, "अज़हरुद्दीन पहले से कांग्रेस के मित्र रहे हैं और कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर उन्हें भरोसा है. वे राहुल गांधी से भी प्रभावित हैं. वे मानते हैं कि कांग्रेस सभी की पार्टी है और भविष्य की पार्टी है. 'राजीव गांधी से प्रभावित' नौ साल भारतीय टीम के कप्तान रहे अज़हरुद्दीन ने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूँ. मै शुरु से कांग्रेस के आज़ादी की लड़ाई में योगदान और उसे आधुनिक युग की ओर ले जाने से प्रभावित रहा हूँ." भारतीय टीम के पूर्व कप्तान का कहना था, "केवल यही पार्टी है जिसने देश के लिए इतने बलिदान दिए हैं. मैं वो क्षण नहीं भूल सकता जब 1984-85 में विश्व रिकॉर्ड बनाने पर मुझे राजीव गांधी ने सबसे पहले फ़ोन किया था.
उनका कहना था, "मैं परिश्रम कर देश को कुछ वापस देना चाहता हूँ. मैं पार्टी के व्यापक हितों के लिए काम करुँगा..." जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आगामी चुनावों में उम्मीदवार बनने जा रहे हैं, तो उनका कहना था, "मैं किसी तरह की उम्मीदवारी के बारे में नहीं कह सकता...मैं अब टीम का सदस्य हूँ, कप्तान नहीं. मुझे पता है लोग मेरी आलोचना भी करेंगे, सभी मेरे बारे में अच्छी बातें कहें, ये ज़रूरी नहीं है. मैं किसी तरह की प्रतिस्पर्धा में नहीं हूँ." |
इससे जुड़ी ख़बरें
रन साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड16 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया
एशेज़ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम16 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया
मोंटी पनेसर ने झेली नस्लवादी टिप्पणियाँ14 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया
लारा के शतक के बावजूद पाक जीता14 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना13 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया
कहाँ होगा 2011 विश्व कप का फ़ाइनल?12 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया
रिकी पोंटिंग ने पवार से माफ़ी मांगी10 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीका के लिए अगरकर फ़िट10 नवंबर, 2006 | खेल की दुनिया
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||