सोमवार, 08 दिसंबर, 2008 को 01:49 GMT तक के समाचार
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि दक्षिण एशिया में चरमपंथियों से मुक़ाबला करने के लिए नई रणनीति अपनाने की ज़रूरत बताया है.
एक अमरीकी टीवी से बातचीत में ओबामा ने कहा कि अमरीका को पाकिस्तान, भारत और अफ़ग़ानिस्तान सरकार के साथ रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने की आवश्यकता है.
उनका कहना था कि इस साझेदारी से चरमपंथी हिंसा से निपटा जा सकेगा जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी ख़तरा है.
इसके पहले मुंबई पर हुए चरमपंथी हमलों पर बराक ओबामा ने कहा था कि भारत को अधिकार है कि वह अपनी रक्षा कर सकें.
ग़ौरतलब है मुंबई पर हाल में हुए चरमपंथी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में ख़ासा तनाव आ गया है.
इन हमलों में लगभग 180 लोग मारे गए थे और 300 लोग घायल हुए थे.
ओबामा ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी ने भारत के साथ जाँच में सहयोग की बात कही है, वो अपना वादा निभाएँगे.
उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी बात की थी और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी और हमलों को लेकर अपनी चिंताएँ ज़ाहिर की थी.