|
बसपा विधायक पुलिस हिरासत में
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में औरैया ज़िले की एक अदालत ने इंजीनियर मनोज कुमार गुप्ता की हत्या के मामले में स्थानीय विधायक शेखर तिवारी समेत
सभी चार अभियुक्तों को पाँच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समरपाल सिंह ने सभी अभियुक्तों को रविवार से पाँच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. विधायक शेखर तिवारी के अलावा इस मामले में अन्य अभियुक्त हैं- पुत्ती राजपूत, मनोज अवस्थी और विनय तिवारी. आरोप है कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के इंजीनियर मनोज गुप्त की पीट-पीट कर हत्या की गई. आरोप ये भी है कि विधायक शेखर तिवारी और उनके दो सहयोगियों ने चंदे उगाहने के लिए मनोज की पिटाई की. इनकार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने इससे इनकार किया है कि इस हत्या का उनके जन्मदिन से कोई लेना-देना है, और हत्या की सीबीआई से जाँच कराने की माँग को भी ठुकरा दिया है. उनका कहना है, "घटना की सीबीआई जाँच से हमें इनकार नहीं है लेकिन प्रदेश सरकार इससे जुड़े सभी अन्य मामलों की भी जाँच की हिमायती है. पिक एंड चूज के आधार पर जाँच मंज़ूर नहीं है." मायावती का कहना है कि सराकर औरेया की घटना की सच्चाई जनता के सामने लाकर अपराधियों को कठोर से कठोर सज़ा दिलाएगी. बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी विरोधी दलों की तरफ़ से सीबीआई जाँच की माँग को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया है. मारे गए इंजीनियर मनोज कुमार गुप्त की पत्नी शशि गुप्त ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक पार्टी कोष के लिए उनके पति से 10 लाख रुपए चंदा के रुप में मांग रहे थे. आरोप है कि राज्य की मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर उपहार देने के लिए ये कथित चंदा वसूली की जा रही थी. विधायक शेखर तिवारी और अन्य तीनों अभियुक्तों पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून भी लगा दिया गया है. पुलिस के अनुसार विधायक और अन्य तीनों अभियुक्तों पर पहले ही गैंगस्टर अधिनियम के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है. राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत अभियुक्त को अंतरिम ज़मानत नहीं मिल सकती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
विधायक पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून 26 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'मायावती का सीबीआई जाँच से इनकार'25 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंजीनियर की हत्या, विधायक गिरफ़्तार 24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भुखमरी की वजह से जा रही हैं जानें06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सपा और बसपा में टकराव गहराया13 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
मायावती ने लगाए कांग्रेस पर आरोप07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
हाई कोर्ट ने दिया मायावती को झटका08 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||