|
'युद्ध की स्थिति है और हम एक हैं'
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संसद को संबोधित करते हुए कहा है कि 'ये दुनिया और देश के दुश्मनों को संदेश देने
का वक़्त है. ये युद्ध की स्थिति है और इसमें सत्तापक्ष और विपक्ष, सभी एक हैं.'
लोकसभा में गृह मंत्री पी चिदंबरम के बाद भाषण देते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "ये भी स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान में हुक़ूमत किसकी है - एक तथाकथित प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति की या फिर सेना या ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई की."
आडवाणी का कहना था, "हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कोई ख़ास उम्मीद नहीं है क्योंकि हम देख चुके हैं कि कश्मीर के संदर्भ में इसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ. यदि हमनें ख़ुद ही कुछ किया होता तो समस्या का हल अब तक हो चुका होता. " उनका कहना था कि भारत को पाकिस्तान से आने वाली ख़बरें कि वहाँ चरमपंथियों या संगठनों के ख़िलाफ़ किसी तरह का ऑपरेशन चल रहा है, पर भरोसा नहीं करना चाहिए. विपक्ष के नेता ने ज़ोर देकर कहा, "ये आतंकवाद नहीं, सीमापार आतंकवाद है, इस पर विजय पाना मुश्किल नहीं और हम विजय पाकर ही रहेंगे. पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने नॉन स्टेट एक्टर की बात की है लेकिन ये क्या होता है? " उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सरकार कोई कठोर कदम उठाए और यदि भारत सरकार ऐसा करती है तो पूरा विपक्ष, पूरा एनडीए उसके साथ खड़ा होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई: होटलों में धमाके, कमांडो ऑपरेशन जारी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'चरमपंथ से निपटने के लिए टास्क फ़ोर्स'23 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'चरमपंथियों का कोई मज़हब नहीं होता'10 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||