BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
'बीएसपी बड़ा फ़ैक्टर साबित होगी'
 

 
 
वीके मल्होत्रा
मल्होत्रा का मानना है कि बसपा के कारण बीजेपी को फ़ायदा होगा

दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार वीके मल्होत्रा का कहना है कि चुनावों में बसपा एक बड़ा फैक्टर साबित होगी.

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में मल्होत्रा ने साफ साफ कहा कि बहुजन समाज पार्टी को वोट बैंक दिल्ली में बढ़ा है और इन चुनावों में असर दिखेगा.

उनका कहना था, ''बीएसपी बड़ा फैक्टर होगा. उनका वोट बैंक क़रीब 15 प्रतिशत है और ये सारे वोट कांग्रेस के थे जो अब बसपा को मिलेंगे. इसका नुकसान कांग्रेस को होगा. बीजेपी को नहीं. ''

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिल्ली नगर निगम चुनावों में बीएसपी को पंद्रह से अधिक सीटों पर सफलता मिली थी और उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनावों में वो बड़ा उलटफेर कर सकती है.

मल्होत्रा दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी के घोषित उम्मीदवार है. उनका कहना था कि दिल्ली में सत्ता विरोधी लहर चल रही है और जनता इस बार कांग्रेस को हराएगी.

दिल्ली में पिछले दस साल से शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार है.

मुद्दों के बारे में बीजेपी नेता का कहना था, ''बिजली सड़क पानी सब मुद्दा है. सीलिंग, कालोनियों को रेगुलराइज़ न करना, बढ़ती मंहगाई, आतंकवाद से लोग जूझ रहे हैं. निकम्मी सरकार को कौन वोट देगा. ''

उन्होंने शीला दीक्षित सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया और कहा कि मंहगाई दिल्ली चुनावों में सबसे बड़ा मुद्दा है.

उल्लेखनीय है कि दस साल पहले कांग्रेस पार्टी प्याज की बढ़ती क़ीमतों को मुद्दा बनाकर सरकार में आई थी.

मल्होत्रा का कहना था कि इस बार टमाटर की क़ीमतें आसमान छू रही हैं और साथ ही सभी चीज़ें मंहगी हो गई हैं.

कांग्रेस अपनी उपलब्धियों के रुप में मेट्रो का निर्माण और फ्लाईओवरों के निर्माण को गिनाती है.

इस बारे में मल्होत्रा कहते हैं कि मेट्रो का काम बीजेपी के शासनकाल में शुरु हुआ था और इसका श्रेय कांग्रेस को देना सही नहीं है.

उनका कहना था, '' मेट्रो की शुरुआत हमने की थी. फ्लाईओवर कितने ग़लत तरीके से बने हैं. बीआरटी कॉरीडोर को देख लीजिए. ट्रैफ़िक जाम लग रहा है घंटों का. इसी तरह का शहर बनाना है उनको जहां लोगों को दिक्कतें हों. ''

मल्होत्रा का कहना है कि बीजेपी दिल्ली में दो तिहाई बहुमत से जीतेगी और इसका फ़ायदा आने वाले आम चुनावों में भी पार्टी को मिलेगा.

 
 
दिल्ली विधानसभा दिल्ली की राजनीति
70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के राजनीतिक समीकरणों पर एक नज़र.
 
 
कंवर सिंह तंवर 'पूरा टैक्स भरता हूँ'
दिल्ली चुनावों में सबसे धनी उम्मीदवार कंवर सिंह की राजनीति पर एक नज़र.
 
 
सुनीता चौधरी 'विधायक बनना है'
दिल्ली की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अब विधायक बनना चाहती हैं.
 
 
जामिया मुठभेड़ मुठभेड़ पर सवाल?
शुक्रवार की मुठभेड़ पर स्थानीय निवासी उठा रहे हैं कई सवाल..
 
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>