BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 18 नवंबर, 2008 को 17:43 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
नटवर सिंह बसपा से निकाले गए
 
नटवर सिंह और मायावती
नटवर सिंह को बसपा में बड़े जोरशोर के साथ शामिल किया गया था
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगाते हुए पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह को पार्टी से निकाल दिया है.

पार्टी ने नटवर सिंह पर अनुशासनहीनता और बहुजन समाज में आंदोलन में पूरा विश्वास न रखने का आरोप लगाया.

नटवर सिंह चार महीने पहले ही बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे.

पार्टी से निकाले जाने पर नटवर सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती की आलोचना की है.

उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी से इसलिए निकाला गया क्योंकि मैंने राजस्थान विधानसभा चुनावों में टिकट बांटे जाने के तरीके पर आपत्ति जताई थी.

नटवर सिंह को निकाले जाने की जानकारी देते हुए बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने लखनऊ में कहा कि हमने ये सोचा था कि नटवर सिंह एक वरिष्ठ नेता होने के नाते व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और हितों से ऊपर उठकर पार्टी के लिए काम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उनका कहना था कि राज्यसभा चुनावों के दौरान उन्होंने बसपा का टिकट माँगा था लेकिन पार्टी के कई भरोसेमंद कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जानी थी इसलिए उन्हें टिकट नहीं दिया गया.

इसके बाद से उन्होंने अनुशासनहीनता दिखानी शुरू कर दी.

जयपुर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह के बारे में सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्होंने भी भरतपुर सीट से टिकट माँगा था.

लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने भी पार्टी के नियमों का उल्लंघन शुरू कर दिया.

जगत सिंह को पहले ही बसपा से निकाला जा चुका है.

 
 
नटवर सिंह किताब में राज़ खोलेंगे
नटवर सिंह वोल्कर रिपोर्ट के कई पहलुओँ का राज़ अपनी किताब में खोलेंगे.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'कश्मीर मसले पर बातचीत ही विकल्प'
17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
किताब में राज़ खोलेंगे नटवर सिंह
20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
नटवर के निशाने पर थीं सोनिया
11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
आर-पार की लड़ाई होगी: नटवर सिंह
08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>