http://www.bbcchindi.com

काबुलः दो विदेशी नागरिकों की हत्या

अफ़ग़ानिस्तान से मिल रही जानकारी के अनुसार गोलीबारी की एक घटना में राजधानी काबुल में काम कर रहे दो विदेशी लोगों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक इन तीन लोगों में से दो विदेशी नागरिक थे जबकि एक अफ़ग़ानिस्तान का नागरिक था.

अफ़ग़ानिस्तान के केंद्रीय मंत्री मोहम्मद हनीफ़ अत्मर ने बताया कि सुरक्षा गार्ड ने पहले दोनों विदेशी नागरिकों की हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली.

जिन दो विदेशी नागरिकों की हत्या हुई है उनमें से एक ब्रितानी मूल का है और दूसरा दक्षिण अफ्रीका से.

पिछले कुछ समय में अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी मूल के लोगों को निशाना बनाने के कुछ मामले सामने आए हैं जिसके बाद से विदेशी मूल के नागरिकों में असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा है.

ताज़ा गोलीबारी की घटना भी ऐसे वक्त में हुई है जब लगभग एक सप्ताह पहले ही ब्रितानी मूल के एक राहतकर्मी की हत्या का मामला सामने आया था.

माना जा रहा है कि ब्रितानी मूल के इस राहतकर्मी की हत्या में चरमपंथी संगठन तालेबान का हाथ हो सकता है.

हालांकि राजधानी काबुल को अफ़ग़ानिस्तान की बाकी जगहों की तुलना में ज़्यादा सुरक्षित माना जाता था पर पिछले दिनों के हमलों ने इस धारणा को प्रभावित किया है.

स्थानीय बीबीसी संवाददाता के मुताबिक ऐसी घटनाओं के बाद राजधानी में अलग-अलग संस्थानों में काम कर रहे विदेशी मूल के लोगों के बीच भय व्पाप्त है.