http://www.bbcchindi.com

जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर बैठक

भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की एक बैठक बुलाई है.

दूसरी ओर भारत प्रशासित कश्मीर में प्रस्तावित चुनाव के विरोध में सोमवार को बंद का आह्वान किया गया है.

बैठक में भाग लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, " जम्मू कश्मीर का अवाम चुनाव चाहता है. कुछ अलगाववादी इसका विरोध कर रहे हैं. हमने चुनाव आयोग से अक्टूबर-नवंबर में चुनाव का अनुरोध किया है."

नेशनल कॉफ़्रेंस के प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव आयोग ने उनसे जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में पूछा.

उन्होंने कहा, " हमसे यह नहीं पूछा गया कि जम्मू कश्मीर में चुनाव होने चाहिए या नहीं, बल्कि हमसे जम्मू कश्मीर के सूरते हाल के बारे में पूछा गया जिसे हमने चुनाव आयोग के सामने रखा."

सीपीआई के नेता डी राजा का कहना था, " हमने चुनाव आयोग से समय पर चुनाव करवाने के बारे में कहा है. यह चुनाव आयोग का काम है कि कैसे वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की व्यवस्था करता है."

कश्मीर बंद

बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर में प्रस्तावित चुनाव के विरोध में सोमवार को बंद आयोजित किया गया है.

स्कूल, कॉलेज, दुकानें और बैंक वगैरह बंद रखे गए हैं और बसें सड़कों पर नहीं चल रही हैं.

अलगावादियों की समन्वय समिति ने चुनाव के बहिष्कार करने की घोषणा की है.

बारामुल्ला और सोपोर इलाक़ों में हज़ारों लोगों ने जुलूस निकाला और नारेबाज़ी की.

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में पिछले दो महीनों से स्थिति काफ़ी तनावपूर्ण थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों में वहाँ हालात में सुधार हुए हैं.