|
पाकिस्तान के बड़े धमाके
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के मैरियट होटल में हुए धमाके में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. धमाके के कारण होटल की इमारत
को काफ़ी नुक़सान पहुँचा है.
पाकिस्तान में कई बार बड़े धमाके हुए हैं. आइए नज़र डालते हैं पिछले कुछ वर्षों के दौरान कब-कब पाकिस्तान में ऐसे बड़े धमाके हुए हैं. 21 अगस्त 2008- वाह की हथियार बनाने वाली एक फ़ैक्टरी के बाहर धमाका हुआ. जिसमें कम से कम 67 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज़्यादा लोग घायल हुए. 19 अगस्त 2008- डेरा इस्माईल ख़ान में एक अस्पताल के बाहर बम धमाका हुआ. इसमें 23 लोग मारे गए और 15 लोग घायल हुए. 11 मार्च 2008- लाहौर में पुलिस मुख्यालय और पुलिस कर्मचारियों के घर पर आत्मघाती हमला हुआ. इस हमले में कम से कम 24 लोग मारे गए और 200 से ज़्यादा घायल हुए. 2 मार्च 2008- डेरा आदम खेल में क़बायली लोगों की एक बैठक के दौरान आत्मघाती हमला हुआ. इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई. 29 फरवरी 2008- स्वात घाटी में एक पुलिस वाले के जनाज़े के दौरान आत्मघाती हमला हुआ. इस हमले में 40 लोग मारे गए और 60 घायल हुए. 27 दिसंबर 2007- रावलपिंडी में हुए हमले में पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो और 20 अन्य लोगों की मौत हो गई. 18 अक्तूबर 2007- कराची में पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 150 लोग मारे गए. 4 सितंबर 2007- रावलपिंडी में सेना की बस पर बम से हमला हुआ. इस हमले में 24 लोगों की मौत हो गई. 19 जुलाई 2007- कराची के निकट चीन के लोगों को ले जा रही एक बस पर आत्मघाती हमला हुई. हमले में 29 लोग मारे गए. 14 जुलाई 2007- उत्तरी वज़ीरिस्तान में सेना के काफ़िले पर हमला हुआ. इस हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. 8 नवंबर 2006- सूबा सरहद के दरगई शहर के निकट सैनिकों पर हमला हुआ. इस हमले में 42 सैनिक मारे गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें
'कश्मीरी लोगों के संघर्ष के प्रति वचनबद्ध'20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक सीमा में कार्रवाई से इनकार नहीं 19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरीकी सैन्य कमांडर गिलानी से मिले17 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
ताज़ा कार्रवाई में 30 'चरमपंथी' मारे गए14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमले अमानवीय कृत्य हैं: पाकिस्तान13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
40 चरमपंथी मारे गए: पाक सेना12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक-अफ़ग़ान सीमा पर मिसाइल हमला12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान की11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||