BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 13 सितंबर, 2008 को 17:05 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
पाँव देखा तो हड्डियाँ बाहर नज़र आई
 

 
 
सोहनलाल

मेरी किस्मत मुझे बाराखंभा रोड खींच लाई थी. मैं हमेशा अपने ऑफ़िस से निकलने के बाद संसद मार्ग से बस लेता था लेकिन आज मुझे एटीएम से पैसे निकालने थे.

मैं इसके लिए कनॉट प्लेस के इनर सर्किल गया और पैसे निकालने के बाद सोचा कि बस तो बाराखंभा रोड से ही जाएगी तो क्यों न वहीं चला जाए.

बस स्टैंड पर भारी भीड़ थी. उस समय लगभग पौने सात बजे थे. मैं भी अपने घर वसुंधरा, ग़ाज़ियाबाद जाने के लिए बस का इंतज़ार कर रहा था.

तभी कान के पर्दे फाड़ देने वाली आवाज़ गूँजी और मैं कुछ क्षणों के लिए बेहोश हो गया.

कुछ मिनटों बाद आँखें खुली तो अपने को रोड किनारे पाया. भगदड़ मच चुकी थी. घायलों की चीत्कार मैं सुन रहा था.

तभी मुझे महसूस हुआ कि मेरा दायाँ पैर सुन्न पड़ चुका है. मेरे होश उड़ गए. घुटने के ऊपर पैर की मांसपेशियाँ गायब थी और हड्डियाँ दिखाई दे रही थी. उसी में प्लास्टिक का एक टुकड़ा धँसा था.

मदद के हाथ

मैं लाल पैथॉलौजी में लैब टेक्निशियन हूँ, इसलिए दिमाग का सहारा लिया और पैर को ऊपर उठाने की कोशिश की ताकि ज़्यादा खून ना बहे.

मैंने इसी समय एक अंकल को पत्नी सीमा का फ़ोन नंबर लगाने को कहा. उन्होंने फ़ोन मिलाया और मुझे थमा दिया. मैं सिर्फ़ इतना कह पाया कि मैं ठीक हूँ.

 तभी मुझे महसूस हुआ कि मेरा दायाँ पैर सुन्न पड़ चुका है. मेरे होश उड़ गए. घुटने के नीचे पैर की मांसपेशियाँ गायब थी और हड्डियाँ दिखाई दे रही थी. उसी में प्लास्टिक का एक टुकड़ा धँसा था.
 

भागमभाग के बीच तभी मदद के हाथ आगे आए. मुझे दो और घायलों के साथ एक एंबुलेंस में बिठाया गया लेकिन गाड़ी कब आगे बढ़ी मुझे याद नहीं क्योंकि मैं फिर अचेत हो चुका था.

दूसरी बार तब आँखें खुली जब लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर मेरे घाव की सफाई कर रहे थे. प्लास्टिक का फँसा टुकड़ा निकाला जा चुका था.

मुझे अभी तक अंदाज़ नहीं है कि धमाका बस स्टैंड के किस हिस्से में हुआ. कोई गंध नहीं आ रही थी, इसलिए पता नहीं कि सिलेंडर ब्लास्ट था या कोई और बम था.

गुजरात में ब्लास्ट के बाद कुछ दिनों तक हम अपने दोस्तों से चर्चा करते थे कि अब दिल्ली की बारी है लेकिन काफी दिन बीतने के बाद हमें लगा कि दिल्ली सुरक्षित है.

शायद बम विस्फोट करने वालों को इसी का इंतज़ार था कि लोग निश्चिंत हो जाएँ. पता नहीं ये लोग क्या हासिल करना चाहते हैं.

(बीबीसी संवाददाता आलोक कुमार से बातचीत पर आधारित)

 
 
ग्रेटर कैलाश में धमाके ग्रेटर कैलाश में धमाके
ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के एम ब्लॉक का मंज़र बता रहे हैं चश्मदीद जय कुमार...
 
 
बड़े सिलसिलेवार धमाके
पिछले कुछ समय में भारत में हुए अनेक सिलसिलेवार धमाके.
 
 
विस्फोट के बाद का एक दृश्य 'कई लोग नीचे पड़े थे'
बीबीसी संवाददाताओं ने घटनास्थल पर जाकर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से बात की.
 
 
धमाके धमाकों की तस्वीरें
दिल्ली में हुए धमाकों की तस्वीरें.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली में पाँच धमाके, 18 की मौत
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमले अमानवीय कृत्य हैं: पाकिस्तान
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>