|
कश्मीर में स्कूल-कॉलेज, बाज़ार खुले
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में नौ दिनों के कर्फ़्यू के बाद बाज़ार और स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं.
लोग अपने वाहन लेकर बाहर निकलें हैं और जनजीवन सामान्य होता दिख रहा है. अलगाववादी तत्वों के समन्वय समिति ने सोमवार को निर्णय लिया था कि मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को सुबह से लेकर शाम चार बजे तक बाज़ार खुले रहेंगे. इसके बाद कर्फ़्यू का असर ख़त्म हुआ दिखता है. इससे पहले प्रशासन ने सिर्फ़ सुबह तीन घंटे कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की थी. इससे पहले सोमवार को देर शाम प्रशासन ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गीलानी, मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ और यासीन मलिक रिहा कर दिया था. इन अलगाववादी नेताओं को आठ दिन पहले राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर रैली से पहले हिरासत में ले लिया गया था. अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन देने के सरकार के फ़ैसले को लेकर घाटी में आंदोलन शुरु हुआ था जो बाद में हिंसक हो गया था. ज़मीन वापस लेने के सरकार के फ़ैसले के बाद जम्मू क्षेत्र में आंदोलन शुरु हो गया था जिसके प्रतिक्रिया स्वरुप घाटी में आंदोलन तेज़ हो गया था. रविवार को राज्य सरकार और अमरनाथ मंदिर बोर्ड के बीच समझौता हुआ था जिसके तहत बोर्ड को जंगल की 40 एकड़ ज़मीन इस्तेमाल करने की इजाज़त दे दी गई थी. इसके बाद जम्मू शांत हो गया है. छूट अगलावादियों ने घाटी के इलाक़े में सुबह से चार बजे तक बाज़ार खोलने के आदेश दिए हैं और पाँच बजे तक सभी को घर लौट जाने की सलाह दी है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था मंगलवार से तीन दिन तक लागू रहेगी. बुधवार को समन्वय समिति की एक बैठक होने वाली है. जिसमें आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा. सरकार ने हालांकि कर्फ़्यू में ढील देने की कोई घोषणा नहीं की थी लेकिन अलगाववादियों के फ़ैसले के बाद बाज़ार, स्कूल और कॉलेज अपने आप खुल गए. सरकार ने सुबह और शाम को तीन-तीन घंटे की छूट देने का फ़ैसला किया था. माना जा रहा है कि शाम पाँच बजे से सुबह तक का कर्फ़्यू अभी कुछ दिनों तक लागू रहेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें
कश्मीरः गीलानी रिहा, शब्बीर को जेल01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
समझौते के विरोध में घाटी में प्रदर्शन31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
ज़मीन विवाद : समझौते के बाद कर्फ़्यू 31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरनाथ ज़मीन विवाद पर समझौता 31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
पीडीपी ने समझौते की आलोचना की31 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
घाटी में कर्फ़्यू, संघर्ष समिति ने रखी शर्त 26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरनाथ संघर्ष समिति ने रखीं शर्तें26 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीर समस्या: अकल्पनीय विकल्प25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||