|
पाकिस्तान में बम धमाका, नौ मरे
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे सूबा सरहद इलाक़े में एक कार बम धमाके में नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
ये कार बम धमाका सूबा सरहद के बन्नू शहर में हुआ है. इस बम धमाके में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. इस बम धमाके में कई लोग घायल भी हुए हैं. गुरुवार की सुबह ये हमला पाकिस्तान पुलिस की एक बस पर हुआ जिस पर सवार होकर पुलिसवाले और जेलकर्मी जेल से क़ैदियों को लेने जा रहे थे. बस जैसे ही बन्नू इलाक़े के कुर्रम पुल पर से गुज़री उसी वक्त एक कार धमाके के साथ उड़ गई. चरमपंथियों ने पिछले कुछ दिनों में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे इलाक़ो में काफ़ी हमले तेज़ कर दिए हैं. चरमपंथी ख़ास तौर से सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं. आत्मघाती हमला? बन्नू शहर की पुलिस के उप ज़िला प्रमुख मसूद अफ़रीदी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ये बस क़ैदियों को लेने के लिए जा रही थी. जैसे ही बस पुल पर पहुँची तभी विस्फोटकों से भरी एक कार में धमाका हो गया. हालाँकि पुलिस पहले मान रही थी कि किसी आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार बस से टकरा दी.
लेकिन मसूद अफ़रीदी के मुताबिक़ कार को रिमोट कंट्रोल के ज़रिए धमाका करके उड़ाया गया है. बन्नू शहर के जिस अस्पताल में घायलों को इलाज़ चल रहा है वहाँ के डॉक्टरों के अनुसार धमाके में घायल हुए 12 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालाँकि, अभी ये साफ़ नहीं हो पाया है कि धमाकों में किस विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. पिछले कुछ महीनों में सूबा सरहद के इलाक़ो में चरमपंथी हमलों में तेज़ी आई है. अफ़ग़ानिस्तान और अमरीका लगातार ये आवाज़ उठाते आ रहे हैं कि इस क्षेत्र में तालेबान और अल-क़ायदा के लोग अपनी गतिविधियाँ बड़े आराम से चला रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 25 मरे19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
लाहौर में आत्मघाती हमला, सात मारे गए14 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
वायुसेना की बस में विस्फोट, 13 मारे गए12 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सूरत मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा 27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
धमाकों को लेकर यूपी में राजनीति27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||