|
तहरीके तालेबान पर प्रतिबंध लगाया
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने तहरीके तालेबान नामक एक चरमपंथी गुट पर प्रतिबंध लगा दिया है.
वर्ष 2007 से पाकिस्तान में होनेवाले कई आत्मघाती हमलों के लिए यह गुट ज़िम्मेदार माना जा रहा है. पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने बताया कि तहरीके तालेबान के बैंक खातों और जायदाद को सील कर दिया गया है. पिछले हफ़्ते पंजाब सूबे में एक हथियार फ़ैक्ट्री पर हुए हमले की जिम्मेदारी तहरीके तालेबान ने ली थी. इस हमले में 67 लोगों की मौत हो गई थी. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस प्रतिबंध से इस चरमपंथी गुट पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
तहरीके तालेबान अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान क़बायली इलाक़ों में सक्रिय चरमपंथी संगठन है. इस संगठन के मुखिया बैतुल्लाह मेहसूद है. रहमान मलिक ने बताया, " पाकिस्तान में लगातार हुए कई आत्मघाती हमलों में तहरीके तालेबान का हाथ रहा है, इस वजह से हमने उस पर प्रतिबंध लगाया है." मलिक का कहना था, "उन्होंने ख़ुद ही कई आत्मघाती हमलों की ज़िम्मेदारी ली है. ऐसे लोगों के साथ सरकार बातचीत नहीं कर सकती है." मलिक ने कहा कि इस संगठन ने आम लोगों का जीना दूभर कर रखा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों की मौत23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
'खोस्त पर क़ब्ज़े की कोशिश विफल'27 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान लड़ाई जीत रहा है: ज़रदारी25 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
मिसाइल हमले में छह मारे गए 28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान चरमपंथियों को मारने का दावा19 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
तालेबान कमांडर दादुल्ला मारे गए13 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||