BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 18 जुलाई, 2008 को 03:23 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
लड़ाई केंद्र की, घमासान उत्तर प्रदेश में...
 

 
 
मायावती और मुलायम
मुलायम को भरोसा है उनके 35 सांसद विश्वासमत में कांग्रस का साथ देगें
मनमोहन सरकार की बहुमत का परीक्षण दिल्ली में लोकसभा में होना है, लेकिन घमासान उत्तर प्रदेश में मचा है.

उत्तर प्रदेश के इस घमासान की अहमियत इसलिए भी बढ़ गई है कि समाजवादी पार्टी खुलकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के पक्ष में
आई है.

दूसरी ओर यूपीए के ख़िलाफ़ वाम मोर्चे ने खुलकर बहुजन समाज पार्टी से हाथ मिलाया है और 22 जुलाई को लोकसभा में होने वाले विश्वास मत में यूपीए सरकार के ख़िलाफ़ मतदान करने की घोषणा की है.

केंद्र की कांग्रेस सरकार को गिराने के उद्देश्य से मु्ख्यमंत्री मायावती समाजवादी पार्टी के असंतुष्ट सांसदों को पटाने में लगी हैं. जबकि समाजवादी पार्टी खे़मे का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी के कुछ सांसद भी उन्हें समर्थन दे रहे हैं.

पिछले चार सालों तक सांसदों को पार्टियों की आलाकमान पूछ नहीं रही थी. बल्कि अगले चुनावों के लिए टिकट के बहाने सांसद ही पार्टी नेतृत्व के चक्कर लगा रहे थे. लेकिन अब अचानक सांसदों के भाव बढ़ गए हैं. पार्टियों के नेता न केवल अपने बल्कि दूसरी पार्टियों के सांसदों को तोड़ने में लगे हैं.

समाजवादी पार्टी के छह बाग़ी

पिछले लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा - 80 में से 39 सीटें जीती थीं. छह सांसद एक-एक करके बाग़ी हो गए. लेकिन बाग़ी होने के बावजूद बेनी प्रसाद वर्मा और राज बब्बर सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को विश्वासमत में साथ देने का भरोसा दे आए हैं.

मुज़्ज़फ़र नगर से सांसद मुनव्वर हसन को समाजवादी पार्टी ने पहले ही निकाल दिया था और दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है. इसलिए वो खुलकर बसपा के साथ हैं.

समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद से सांसद अतीक़ अहमद को निलंबित कर रखा है. पिछले सवा साल में मायावती सरकार ने अतीक़ और उनके परिवार में लोगों के ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई की है. इसलिए चर्चा थी कि अतीक़ कांग्रेस से संपर्क कर रहे हैं.

लेकिन अब अचानक मुख्यमंत्री मायावती ही उन पर मेहरबान हो गई हैं. सरकार ने अतीक़ को मैनपुरी की जगह इलाहाबाद की नैनी जेल में बुला लिया है. ख़बरे हैं कि बसपा के वरिष्ठ नेता अतीक़ से संपर्क कर उन्हें मनमोहन सरकार के ख़िलाफ़ मतदान करने के लिए मना रहे हैं.

सपा के तीसरे बाग़ी सांसद जयप्रकाश रावत हैं जो मोहनलाल गंज से निर्वाचित हुए. जयप्रकाश रावत नरेश अग्रवाल के साथ ही बसपा में चले गए थे. इसी तरह हमीरपुर के राजनारायण फुफैलिया भी सपा से नाराज़ होकर बसपा के साथ बताए जा रहे हैं.

 चार बाग़ियों को छोड़कर बाक़ी सभी 35 सांसद शक्ति परीक्षण में यूपीए सरकार का साथ देंगे
 
मुलायम सिंह

ख़बरे हैं कि बसपा नेता अकबर अहमद डम्पी ग़ाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफ़ज़ल अंसारी से मिलने जेल गए थे. लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं को भरोसा है कि अंसारी शक्ति परीक्षण के दौरान पार्टी की ही मानेंगे.

शुक्रवार को सपा की बैठक

चर्चा है कि मुख्यमंत्री मायावती वरिष्ठ अधिकारियों के ज़रिए सपा के कुछ और सांसदों पर भी डोरे डाल रही हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का कहना है कि चार बाग़ियों को छोड़कर बाक़ी सभी 35 सांसद शक्ति परीक्षण में यूपीए सरकार का साथ देंगे.

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने सभी सांसदों की बैठक दिल्ली में बुलाई है. ख़बरे हैं कि सपा के कुछ नेता भी भीतर ही भीतर बसपा के असंतुष्ट सांसदों से संपर्क कर रहे हैं. इनमें से एक मछलीशहर से सांसद उमाकांत यादव हैं.

मुख्यमंत्री मायावती ने उमाकांत यादव को अपने घर बुलाकर एक अपराधिक मामले में गिरफ़्तार कराकर जेल भिजवा दिया था. लेकिन अब सरकार ने उमाकांत यादव को फ़तेहगढ़ से मेडिकल कालेज लखनऊ ट्रांसफ़र करा लिया है.

मायावती सरकार में वरिष्ठ मंत्री मित्रसेन यादव उमाकांत यादव को समझाने में लगे हैं कि वे बहन जी से अपनी नाराज़गी छोड़ कर मतदान में पार्टी का साथ दें.

इसी तरह चर्चा है कि बसपा नेताओं ने फ़ैज़ाबाद से सांसद मित्रसेन यादव के भी अगले चुनाव में टिकट का वादा देकर मना लिया है. मित्रसेन यादव इसलिए नाराज़ थे क्योंकि मुख्यमंत्री मायावती ने उनके बेटे आनंद सेन को सरकार से बर्ख़ास्त कर एक आपराधिक मामले में जेल भिजवा दिया था.

दिल्ली में इस शक्ति परीक्षण से मुख्यमंत्री मायावती की अहमियत अचानक बढ़ गई. कांग्रेस विरोधी पार्टियां मनमोहन सरकार गिराने के लिए अब माया का सहारा चाहती हैं. इससे मायावती को भी केंद्रीय राजनीति में एक नई भूमिका मिल गई है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
वामपंथी और तीसरा मोर्चा एकजुट हुआ
25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>