|
'हम हर हाल में सरकार बचाएंगे'
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि वह परमाणु क़रार के मुद्दे पर संसद में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए सरकार के पक्ष
में मतदान करेगी और सरकार पर आँच नहीं आने देगी.
वाम दलों की यूपीए सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा के महज एक घंटे के भीतर समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉंफ़्रेंस के ज़रिए सरकार को समर्थन देने की स्पष्ट घोषणा कर दी. इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और महासचिव अमर सिंह मौजूद थे.
मुलायम सिंह ने कहा कि संसदीय दल की बैठक में सभी 39 सांसद उपस्थित थे. उन्होंने पार्टी में किसी तरह के विभाजन की आशंका को ख़ारिज किया. दूसरी ओर अमर सिंह ने संसदीय दल की बैठक में पारित प्रस्ताव सुनाते हुए कहा, "सदन में मत विभाजन की स्थिति में पार्टी व्हिप के तहत हमारा एक-एक सांसद सरकार को बचाने के लिए मत डालेगा." मुसलमानों का समर्थन उन्होंने कहा कि कुछ लोग परमाणु समझौते को मुसलमानों की भावनाओं से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जो ग़लत है. अमर सिंह का कहना था, "ये डील मुसलमान या हिंदू डील नहीं है. यह देश के हित में है और भारत का मुसलमान देशहित में इसका समर्थन करता है." दोनों नेताओं ने दावा किया कि उन्हें अपनी पार्टी के 39 सांसदों के अलावा कई दूसरे सांसदों का भी समर्थन है. पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भरोसा जताया कि वामपंथी दल सदन के भीतर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मतदान नहीं करेंगे. उनका कहना था, "हम तो सरकार के पक्ष में मत डालेंगे. मुझे उम्मीद है कि वाम दल भी सांप्रदायिक ताकतों के ख़िलाफ़ वोट करेंगे." |
इससे जुड़ी ख़बरें
वामदलों की समर्थन वापसी की घोषणा08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'मनमोहन सरकार विश्वास मत प्राप्त करे'05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
मुलायम नाटकबाज़ी कर रहे हैं: मायावती04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सपा ने दिया करार को 'समर्थन'04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार को सात जुलाई तक का समय04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
विश्वासमत का विरोध करेंगे: कारत04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
राष्ट्रीय बहस नहीं तो समर्थन नहीं: यूएनपीए03 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||