BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 08 जुलाई, 2008 को 08:12 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
'हम हर हाल में सरकार बचाएंगे'
 
सपा और यूपीए
यूपीए और सपा को मिलाने के बाद सरकार को नौ और सदस्यों का समर्थन चाहिए

समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि वह परमाणु क़रार के मुद्दे पर संसद में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए सरकार के पक्ष में मतदान करेगी और सरकार पर आँच नहीं आने देगी.

वाम दलों की यूपीए सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा के महज एक घंटे के भीतर समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉंफ़्रेंस के ज़रिए सरकार को समर्थन देने की स्पष्ट घोषणा कर दी.

इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और महासचिव अमर सिंह मौजूद थे.

 सदन में मत विभाजन की स्थिति में पार्टी व्हिप के तहत हमारा एक-एक सांसद सरकार को बचाने के लिए मत डालेगा
 
अमर सिंह

मुलायम सिंह ने कहा कि संसदीय दल की बैठक में सभी 39 सांसद उपस्थित थे. उन्होंने पार्टी में किसी तरह के विभाजन की आशंका को ख़ारिज किया.

दूसरी ओर अमर सिंह ने संसदीय दल की बैठक में पारित प्रस्ताव सुनाते हुए कहा, "सदन में मत विभाजन की स्थिति में पार्टी व्हिप के तहत हमारा एक-एक सांसद सरकार को बचाने के लिए मत डालेगा."

मुसलमानों का समर्थन

उन्होंने कहा कि कुछ लोग परमाणु समझौते को मुसलमानों की भावनाओं से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जो ग़लत है.

अमर सिंह का कहना था, "ये डील मुसलमान या हिंदू डील नहीं है. यह देश के हित में है और भारत का मुसलमान देशहित में इसका समर्थन करता है."

दोनों नेताओं ने दावा किया कि उन्हें अपनी पार्टी के 39 सांसदों के अलावा कई दूसरे सांसदों का भी समर्थन है.

पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भरोसा जताया कि वामपंथी दल सदन के भीतर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मतदान नहीं करेंगे.

उनका कहना था, "हम तो सरकार के पक्ष में मत डालेंगे. मुझे उम्मीद है कि वाम दल भी सांप्रदायिक ताकतों के ख़िलाफ़ वोट करेंगे."

 
 
कांग्रेस 'हमें कोई ख़तरा नहीं'
कांग्रेस ने कहा कि वामदल समर्थन वापस ले भी लें तो यूपीए को कोई ख़तरा नहीं.
 
 
निंदनीय विचार
परमाणु करार को धर्म और संप्रदाय से जोड़ने की कोशिश निंदनीय है.
 
 
जॉर्ज बुश और मनमोहन सिंह परमाणु करार का सफ़र
तारीख़ों के आईने में भारत-अमरीका असैन्य परमाणु समझौता...
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
वामदलों की समर्थन वापसी की घोषणा
08 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सपा ने दिया करार को 'समर्थन'
04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सरकार को सात जुलाई तक का समय
04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
विश्वासमत का विरोध करेंगे: कारत
04 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>