http://www.bbcchindi.com

बुधवार, 23 अप्रैल, 2008 को 18:30 GMT तक के समाचार

तालेबान से बातचीत पर अमरीका चिंतित

पाकिस्तान की नई सरकार और क़बायली इलाक़ों के इस्लामिक चरमपंथियों के बीच बातचीत को लेकर अमरीका ने चिंता जताई है.

अमरीका का कहना है कि चरमपंथियों के साथ लड़ाई जारी रहनी चाहिए.

हालांकि पाकिस्तान सरकार ने ऐसी किसी बातचीत की पुष्टि नहीं की है लेकिन चरमपंथियों के एक गुट ने इसकी पुष्टि कर दी है.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क़बायली इलाक़े में तालेबान का दबदबा रहा है और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे इस इलाक़े में पाकिस्तानी सेना और चरपंथियों के बीच घमासान होता रहा है.

अमरीका की हमेशा से इस इलाक़े में दिलचस्पी रही है और वह मानता रहा है कि तालेबान से निपटने के लिए इस क्षेत्र में चरमपंथी गतिविधियों का ख़त्म होना ज़रुरी है.

'लड़ाई जारी रहे'

चरमपंथियों से बातचीत की पाकिस्तान सरकार ने पुष्टि नहीं की है.

लेकिन चरमपंथी गुटों की संस्था तहरीक-ए-तालेबान के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार के साथ बातचीत चल रही है.

तहरीक-ए-तालेबान अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के क़बायली इलाक़ों के चरमपंथी गुटों की एक संस्था है.

बातचीत की इस ख़बर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमरीका ने चिंता जताई है.

अमरीका राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता डाना पैरिनो ने कहा, "अमरीका चाहता है कि पाकिस्तान सरकार आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रखे."

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाक़ों में सैन्य कार्रवाई जारी रहनी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि यह इलाक़ा पहले भी पाकिस्तान सरकार के लिए कठिन चुनौती साबित होता रहा है.