http://www.bbcchindi.com

शुक्रवार, 04 अप्रैल, 2008 को 11:55 GMT तक के समाचार

उपवास पर बैठे तमिल फ़िल्मों के सितारे

होगेनक्कल परियोजना पर तमिलनाडु विरोधी प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ तमिल सितारे सड़क पर उतर आए हैं. रजनीकांत जैसे कई सितारों ने उपवास शुरू किया है.

तमिल फ़िल्म इंडस्ट्रीज़ के सुपरस्टार रजनीकांत, माधवन और अभिनेत्री ख़ुशबू ने शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम के पास आठ घंटे का उपवास शुरू किया.

उनके साथ तमिल फ़िल्म उद्योग के सैकड़ों अन्य लोग भी उपवास पर बैठ हैं.

दरअसल ये सितारे कावेरी नदी पर तमिलनाडु के होगेनक्कल में प्रस्तावित पेयजल परियोजना के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के सिलसिले में तमिल लोगों पर हो रहे हमलों का विरोध कर रहे हैं.

इसका आयोजन तमिल फ़िल्म चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स और कुछ अन्य संगठनों ने मिलकर किया है.

उपवास पर अभिनेता विजय कुमार, अभिनेत्री राधा रवि और तमिल फ़िल्म उद्योग के सैंकड़ों कलाकार, निर्देशक और तकनीकी सहायक उपवास पर बैठे हैं.

विरोध का विरोध

उपवास पर बैठ लोगों ने कर्नाटक में तमिल फ़िल्मों पर हो रहे हमलों की आलोचना की. उनका कहना था कि इस तरह के मामलों का सबसे पहला प्रभाव फ़िल्म उद्योग पर ही पड़ता है.

आरोप है कि कर्नाटक के जिन सिनेमाघरों में तमिल फ़िल्में दिखाई जा रही हैं, उन पर कन्नड़ समर्थक हमला कर फ़िल्मों के प्रदर्शन में बाधा पहुँचा रहे हैं.

ये लोग कावेरी नदी पर तमिलनाडु के होगेनक्कल में बनने वाली एक पेयजल परियोजना का विरोध कर रहे हैं.

तमिलनाडु ने कावेरी नदी पर होगेनक्कल में पेयजल परियोजना को पूरा करने का फ़ैसला किया है जबकि कर्नाटक में लोग इसका भारी विरोध कर रहे हैं.

कर्नाटक का कहना है कि इससे कावेरी नदी से मिलने वाले उसके पानी के हिस्से में कमी आएगी.

इस परियोजना से तमिलनाडु के धर्मपुरी और कृष्णागिरि ज़िले के लगभग 30 लाख लोगों को फ़ायदा पहुँचने का अनुमान है.