BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 19 फ़रवरी, 2008 को 15:16 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
चुनाव नतीजों पर भारत से प्रतिक्रियाएँ
 

 
 
चुनाव परिणाम
पाकिस्तान के लोकतांत्रिक चुनाव में विपक्ष की जीत का बड़े पैमाने पर स्वागत
भारत की नज़र में पाकिस्तान में किस पार्टी की सरकार ज्यादा उपयुक्त होगी- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी या फिर मुस्लिम लीग (नवाज़) की या कोई गठबंधन की सरकार?

इस सवाल पर भारत की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों की राय एक है.

भारत की राजनीतिक सोच के अनुसार पाकिस्तान में एक चुनी हुई सरकार और राजनीतिक स्थायित्व भारत के हक़ में है.

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता शकील अहमद कहते हैं, " पाकिस्तान के लोगों ने जिसे चाहा है उसे चुना है और भविष्य में भी वे ऐसा करेंगें, एक लोकतांत्रिक पाकिस्तान कांग्रेस और भारत के लिए फ़ायदेमंद है."

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा पाकिस्तान में मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं लेकिन मानते हैं कि वहाँ लोकतंत्र की तरफ़ बढ़ा कोई भी क़दम स्वागत योग्य है.

'लोकतांत्रिक सरकार'

वे कहते हैं, " हमारी नीति रही है कि कोई भी सरकार हो, हम पाकिस्तान के साथ डील करेंगें. लेकिन हमारा अनुभव कहता है कि लोकतांत्रिक सरकार के साथ हम ज्यादा सहज महसूस करेंगे."

 हमारी नीति रही है कि कोई भी सरकार हो हम पाकिस्तान के साथ डील करेंगें. लेकिन हमारा अनुभव कहता है कि लोकतांत्रिक सरकार के साथ हम ज्यादा सहज महसूस करेंगे
 
यशवंत सिन्हा, पूर्व विदेश मंत्री

केंद्र में मनमोहन की सरकार को बाहर से समर्थन दे रही वामपंथी पार्टियों की राय भी लगभग यही है. हालांकि वामपंथी नेता कहते है कि पाकिस्तान में कोई भी सरकार आए उसे ये समझना होग कि उसे ऐसी विदेश नीति अपनानी पड़ेगी जिससे शांति क़ायम हो.

वामपंथी नेता अतुल अनजान कहते हैं. " पाकिस्तान के अंदर राजनीतिक पार्टियाँ या तो हिंदुस्तान के साथ रिश्तों को लेकर या अमरिका के साथ रिश्तों को लेकर आवाम को उलझन में डालती हैं. यह अब देश के स्थायित्व को बरकरार करने में नाकाफ़ी लगते हैं."

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में हिंसा के बीच धीमा मतदान
18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'लोकतंत्र के लिए परिपक्वता चाहिए'
19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तानःवजूद के छह दशक
19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी
18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>