|
ज़रदारी ने की शांति की अपील
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कबायली इलाक़े में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यालय के बाहर हुए आत्मघाती हमले के बाद विपक्षी नेता आसिफ़ अली
ज़रदारी ने शांति की अपील की है.
पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के पति ज़रदारी ने कहा है कि हमलावर चाहते हैं कि पाकिस्तान लोकतंत्र का इरादा छोड़ दे. उल्लेखनीय है कि शनिवार को पारचिनार में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली के बाद कार्यालय के बाहर हुए कार बम हमले में कम से कम 37 लोग मारे गए थे और 90 से अधिक लोग घायल हुए थे. ये धमाका चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन हुआ. पाकिस्तान में सोमवार को संसदीय चुनाव के लिए मतदान होना है. गत 27 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद चुनाव टाल दिए गए थे. अपील बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के बाद से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की कमान आसिफ़ अली ज़रदारी ने संभाल रखी है. उन्होंने शनिवार को हुई हिंसा की निंदा की है और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि हमलावर चाहते हैं कि पाकिस्तान लोकतंत्र का इरादा छोड़ दे. उन्होंने कहा, "यह एक युद्ध है और इसमें पाकिस्तान को जीतना है." आसिफ़ अली ज़रदारी ने विश्वास जताया है कि सोमवार को होने वाले चुनावों में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी संसद में सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरेगी बशर्ते कि मतदान निष्पक्ष हों. पाकिस्तान के चुनाव को असैन्य लोकतंत्र की दिशा में एक अहम क़दम माना जा रहा है लेकिन इन चुनावों के दौरान भी सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती दिखाई देता है. पाकिस्तान के गृहमंत्रालय ने कहा है कि सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. मंत्रालय का कहना है कि 80 हज़ार से अधिक सैनिक और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है जिससे कि लोग सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हो सकें और वोट डालने निकल सकें. स्थाई सरकार उधर टेलीविज़न पर दिए गए अपने एक वक्तव्य में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान में 'लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई एक स्थाई सरकार होगी' जिसका उपयोग 'आतंकवाद और चरमपंथ के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई के लिए किया जाएगा.'
राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि वे आश्वस्त हैं कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे. इससे पहले पाकिस्तान के एटॉर्नी जनरल और परवेज़ मुशर्रफ़ के क़रीबी मलिक क़य्यूम के उन आरोपों का खंडन किया था जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान चुनाव में धाँधली हो सकती है. क़य्यूम ने इन आरोपों को 'पाकिस्तान के ख़िलाफ़ षडयंत्र' बताया है. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ख़ुद संसद का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि यदि संसद में उनके विपक्षियों की संख्या बढ़ गई तो उनकी सत्ता को चुनौती मिल सकती है. धमाका पाराचिनार में धमाका उस समय हुआ जब एक चुनावी रैली के बाद पीपुल्स पार्टी के समर्थक पार्टी कार्यालय के सामने इकट्ठे हो रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक कार भीड़ में घुसा दी गई और फिर उसमें विस्फोट कर दिया गया. विस्फोट से लोगों के चीथड़े उड़ गए और क्षतविक्षत शरीर सड़क पर यहाँ-वहाँ बिखर गए. इसके अलावा शनिवार को स्वात घाटी में एक आत्मघाती हमला और हुआ. इस हमले में दो लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें
पीपीपी कार्यालय के पास धमाका, 37 मरे16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'चुनाव में धांधली हुई तो भारी विरोध'15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
चुनाव देखने तीन अमरीकी सांसद आएँगे16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक चुनाव : धाँधली का विवाद15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'मुशर्रफ़ जाएँ तो स्थिति बेहतर होगी'14 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
प्यार का ना कोई मज़हब ना ही भाषा है...15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||