http://www.bbcchindi.com

शनिवार, 26 जनवरी, 2008 को 13:27 GMT तक के समाचार

पाक ने परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ाई

बढ़ते चरमपंथी हमलों के बीच पाकिस्तान ने अपने परमाणु संयंत्रों के आस-पास सुरक्षा इंतज़ाम कड़े दिए हैं.

हालांकि एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा है कि इन संयंत्रों को कोई ख़तरा नहीं है.

बीबीसी संवाददाता बारब्रा प्लेट के मुताबिक पाकिस्तान पश्चिमी देशों में चल रही मीडिया रिपोर्टों से नाराज़ है कि देश के परमाणु हथियार अल क़ायदा के हाथों में पड़ सकते हैं.

इस मामले पर दी गई एक ब्रीफ़िंग में सेवानृवित्त लेफ़्टिनेंट जनरल खा़लिद किदवई ने कहा कि तालेबान या अल क़ायदा से जुड़े लोग किसी भी हालत में पाकिस्तानी परमाणु हथियारों तक नहीं पहुँच सकते.

उन्होंने विदेश पत्रकारों को बताया कि परमाणु हथियारों की सुरक्षा के लिए व्यापक नियंत्रण है और सुरक्षा तंत्र कई स्तरों पर काम करता है.

परमाणु संयंत्र

लेफ़्टिनेंट जनरल खा़लिद किदवई ने ये स्वीकार किया कि इस्लामिक चरमपंथी पिछले कुछ महीनों से सैनिकों को ख़ास तौर पर अपना निशाना बना रहे हैं और परमाणु संयंत्र भी निशाने पर हो सकते हैं.

सेना अधिकारी ने कहा कि परमाणु संयंत्रो से जुड़े लोगों की अच्छे से जाँच-परख़ की गई है और इस बात की आशंका नहीं है कि व्यवस्था के अंदर से कोई व्यक्ति चरमपंथियों के साथ सांठगांठ करेगा.

उनका कहना था कि अमरीकी मीडिया और राजनेताओं की आशंकाओं के बावजूद, अमरीकी प्रशासन ने हाल में पाकिस्तानी परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर चिंता नहीं जताई है.

उधर पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने पिछले दिनों कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा है कि मानवाधिकार के नाम पर अराजकता को सहन नहीं किया जाएगा.

लंदन स्थित रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज़ इंस्टीट्यूट में मुशर्रफ़ ने कहा कि वह स्पष्ट रूप से कहना चाहेंगे कि पाकिस्तान में अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अगले महीने के मध्य में होने वाले आम चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे.

उन्होंने आम चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठाने वालों को चुनौती दी कि वे बताएँ कि चुनाव में खामियां कहां थीं?