http://www.bbcchindi.com

गुरुवार, 03 जनवरी, 2008 को 16:17 GMT तक के समाचार

बेनज़ीर हत्या जाँच 'संतोषजनक नहीं'

पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की घटना की जाँच से वह ख़ुद भी "पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं".

लेकिन परवेज़ मुशर्रफ़ ने यह भी कहा है कि यह यह नहीं मानते कि सरकार या गुप्तचर एजेंसियों ने इस मामले में "कुछ जानकारियाँ" छुपाने की कोशिश की है.

ग़ौरतलब है कि 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी के लियाक़त बाग़ पार्क में एक रैली के बाद बेनज़ीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की जाँच में मदद के लिए विशेषज्ञों का एक दल पाकिस्तान भेजने का फ़ैसला किया है.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने बुधवार को कहा था कि उनकी सरकार बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की जाँच में सहयोग के लिए ब्रिटेन की स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से अनुरोध करेगी, हालाँकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि स्कॉटलैंड यार्ड जाँच में पाकिस्तानी एजेंसियों का सिर्फ़ सहयोग करेगी.

बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र से कराए जाने की माँग की है.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की असली वजह के बारे में अब भी संदेह बना हुआ है.

सरकार की शुरूआती रिपोर्ट में कहा गया था कि बेनज़ीर भुट्टो अपनी कार की छत में से खड़े होकर लोगों को हाथ हिला रही थीं और जब उन्होंने बम विस्फोट की आवाज़ सुनकर जल्दबाज़ी में बैठने की कोशिश की तो उनका सिर उस खिड़की में लगे हैंडल से टकरा गया और उसी से उनकी मौत हो गई.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा, "हमें यह नहीं समझ लेना चाहिए कि वह रिपोर्ट बिल्कुल अंतिम सच है. यही ऐसी कमियाँ होती हैं जिसका हम सब सामना करते हैं. हमें जाँच के लिए ज़्यादा अनुभवी विशेषज्ञों की ज़रूरत है जो हो सकता है, हमारे लोगों के पास नहीं हो."

मीडिया का कहना रहा है कि बेनज़ीर भुट्टो की मौत गोली लगने से हुई और कुछ टेलीविज़न चैनलों पर दिखाए गए वीडियो में नज़र आता है कि दो लोग बेनज़ीर भुट्टो को गोली मार रहे हैं और बम विस्फोट यह गोली चलने के बाद होता है.