रविवार, 23 दिसंबर, 2007 को 05:00 GMT तक के समाचार
गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसएमएस के ज़रिए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
कुछ पत्रकारों के मोबाईल पर आए इस संदेश में कहा गया है कि वो मुख्यमंत्री थे और आगे भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
हालांकि अंग्रेज़ी में लिखे गए इस एसएमएस में कहा गया है कि वो सीएम थे और सीएम रहेंगे, लेकिन आगे यह भी लिखा है कि सीएम का मतलब कॉमन मैन यानी आम आदमी भी होता है.
हालांकि ये स्पष्ट है कि एसएमएस मुख्यमंत्री का ही है और वो अपनी जीत पर फिलहाल खुल कर नहीं बोल रहे हैं.
मुख्यमंत्री के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पत्रकार जमा है लेकिन अभी मोदी बाहर नहीं आए हैं.
उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर रात गुप्तचर एजेंसियों ने सूचना दी थी कि मोदी की जान को खतरा हो सकता है जिसके बाद उनके आवास के आस पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वो अगले कुछ घंटों में एक बयान जारी कर सकते हैं.
हालांकि कल मोदी ने सभी पत्रकारों से कहा था कि वो आज यानी मतगणना के दिन उन्हें परेशान न करें.
अभी तक सारी सीटों यानी 182 सीटों पर रुझान आ चुके हैं जिसमें से बीजेपी को 117सीटों पर बढ़त मिली हुई है.