http://www.bbcchindi.com

गुरुवार, 13 दिसंबर, 2007 को 12:17 GMT तक के समाचार

सुबीर भौमिक,
बीबीसी संवाददाता, पूर्वोत्तर भारत

राजधानी एक्सप्रेस धमाके की चपेट में

भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस की रेलपटरी पर गुरुवार तड़के हुए विस्फोट में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं और चार अन्य घायल हुए हैं.

ट्रेन में यह विस्फोट उत्तरी असम के चोंगाजन स्टेशन के पास रात के क़रीब दो बजे हुआ है और विस्फोट की चपेट में पार्सल बोगी आई.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि धमाका पटरी पर हुआ जिससे ट्रेन के एक डब्बे को क्षति पहुँची हालांकि विस्फोट के कारण ट्रेन पटरी से नहीं उतरी.

रेलवे प्रवक्ता त्रिकाल राभा ने बीबीसी को बताया कि पाँच लोगों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हैं. कई अन्य यात्रियों को छोटी मोटी चोटें आईं हैं.

अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि इस विस्फोट के पीछे किसका हाथ है.

रेलवे के एक अधिकारी त्रिकाल राभा ने टेलीफ़ोन के ज़रिए बीबीसी से कहा, "सौभाग्य से बम विस्फोट की चपेट में सिर्फ़ पार्सल बोगी ही आई, अगर यात्री बोगी इसकी चपेट में आई होती तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी."

अधिकारियों का कहना था कि पार्सल बोगी में सिर्फ़ कुछ ही यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होती है और उसमें ज़्यादातर सामान ही भरा हुआ होता है.

त्रिकाल राभा ने कहा, "ऐसा लगता है कि विस्फोटक सामग्री रेल पटरी पर रखी गई लेकिन इस बारे में ठोस कुछ भी कहने से पहले और जाँच-पड़ताल ज़रूरी है."

उस रेलगाज़ी को चोंगाज़न रेलवे स्टेशन पर ही रोककर एक अन्य गाड़ी के ज़रिए यात्रियों को गुवाहाटी ले जाया गया ताकि वे दिल्ली के लिए अपना सफ़र जारी रख सकें.

असम में कई चरमपंथी संगठन सक्रिय हैं लेकिन अभी तक किसी ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली जा रही एक अन्य यात्री ट्रेन ब्रह्मपुत्र मेल न्यूजलपाईगुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कुछ अन्य लोग घायल हुए थे.

इस ट्रेन में भारतीय सेना के अनेक जवान छुट्टियां बिताने के लिए अपने घर जा रहे थे.