BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
ब्रह्मपुत्र मेल दुर्घटना में एक की मौत
 

 
 
रेल (फ़ाइल फ़ोटो)
दुर्घटना देर रात हुई जिससे राहत और बचाव कार्य में बाधा आई
असम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल की कई बोगियाँ रविवार को देर रात पटरी से उतर गईं.

डॉक्टरों का कहना है कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

उनका कहना है कि मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

रेलवे के प्रवक्ता त्रिखाल राभा का कहना था कि दुर्घटना में लगभग 50 लोग घायल हो गए हैं.

हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना में घायलों की संख्या 100 तक हो सकती है.

नई जलपाईगुड़ी रेल स्टेशन से चलने के बाद जब ये ट्रेन कटिहार मंडल के रंगपानी और निजबाड़ी रेलवे स्टेशन के पास पहुँची तो इसके 13 डब्बे पटरी से उतर गए.

दुर्घटना के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे.

दुर्घटना के कुछ घंटों बाद ही रेलवे का राहत और बचाव दल वहाँ पहुँच गया. हालांकि शुरुआत में अंधेरे के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही थी.

घायलों में असम में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ़) के अनेक जवान शामिल हैं. वे छुट्टियाँ बताने घर जा रहे थे.

दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

गुप्तचर अधिकारी तोड़फोड़ की कार्रवाई से इनकार नहीं करते हैं लेकिन रेल अधिकारियों का कहना है कि जाँच के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चलेगा.

इस मार्ग पर अगस्त, 1999 में भी ट्रेन दुर्घटना हो चुकी है. उस वक्त ब्रह्मपुत्र मेल मौजूदा दुर्घटनास्थल के नजदीक के एक स्टेशन पर खड़ी अवध असम ट्रेन से जा टकराई थी.

 
 
सिग्नल नई तकनीक की ज़रूरत
रेलवे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राणा कहते है कि रेलवे को नई तकनीक की ज़रूरत है.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
तमिलनाडु में रेल दुर्घटना, 11 की मौत
16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
भागलपुर रेल हादसे में 33 लोगों की मौत
02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
रेल दुर्घटना 'तोड़ फोड़' का नतीजा
30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
आंध्र प्रदेश में रेल दुर्घटना, 100 की मौत
29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मध्य प्रदेश में रेल दुर्घटना, 16 की मौत
03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>