|
ब्रह्मपुत्र मेल दुर्घटना में एक की मौत
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम के डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल की कई बोगियाँ रविवार को देर रात पटरी से उतर गईं.
डॉक्टरों का कहना है कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. उनका कहना है कि मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. रेलवे के प्रवक्ता त्रिखाल राभा का कहना था कि दुर्घटना में लगभग 50 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना में घायलों की संख्या 100 तक हो सकती है. नई जलपाईगुड़ी रेल स्टेशन से चलने के बाद जब ये ट्रेन कटिहार मंडल के रंगपानी और निजबाड़ी रेलवे स्टेशन के पास पहुँची तो इसके 13 डब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटना के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे. दुर्घटना के कुछ घंटों बाद ही रेलवे का राहत और बचाव दल वहाँ पहुँच गया. हालांकि शुरुआत में अंधेरे के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही थी. घायलों में असम में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ़) के अनेक जवान शामिल हैं. वे छुट्टियाँ बताने घर जा रहे थे. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. गुप्तचर अधिकारी तोड़फोड़ की कार्रवाई से इनकार नहीं करते हैं लेकिन रेल अधिकारियों का कहना है कि जाँच के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चलेगा. इस मार्ग पर अगस्त, 1999 में भी ट्रेन दुर्घटना हो चुकी है. उस वक्त ब्रह्मपुत्र मेल मौजूदा दुर्घटनास्थल के नजदीक के एक स्टेशन पर खड़ी अवध असम ट्रेन से जा टकराई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें
ब्रह्मपुत्र मेल दुर्घटनाग्रस्त, सौ घायल09 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
तमिलनाडु में रेल दुर्घटना, 11 की मौत16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
भागलपुर रेल हादसे में 33 लोगों की मौत02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
रेल दुर्घटना 'तोड़ फोड़' का नतीजा30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
आंध्र प्रदेश में रेल दुर्घटना, 100 की मौत29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मध्य प्रदेश में रेल दुर्घटना, 16 की मौत03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||