|
'महिला आरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध'
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार विधानमंडल और संसद में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित करने को प्रतिबद्ध
है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले पर व्यापक सहमति बनाने की कोशिश कर रही है. मनमोहन ने लैंगिक समानता पर पूर्वी एशियाई देशों के मंत्रियों की दिल्ली में शुरू हुई दूसरी बैठक में कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी से शासन में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा, "संसद और विधानमंडल में महिलाओं को समान प्रतिनिधित्व मुहैया कराने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं." विधायिका में महिलाओं के लिए 33 फ़ीसदी सीटें आरक्षित करने वाले लंबे समय से लटके इस विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री नाउम्मीद नहीं दिखे. उन्होंने कहा, "हमलोग इस मसले पर एक व्यापक सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं." "आ रहा बदलाव" प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय निकायों में दस लाख से ज़्यादा महिलाओं के चुने जाने से नीतियों और महिलाओं को लेकर सामाजिक नज़रिया में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है.
उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि उच्चतम स्तर पर राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बेहतर शासन सुनिश्चित करने की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी." मनमोहन ने कहा कि दूसरे देशों का अनुभव बताता है कि शासन प्रक्रिया में महिलाओं के शामिल होने से लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण में मदद मिलती है. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार समाज, राजनीति, आर्थिक जीवन और सबसे ऊपर परिवार और समुदाय में लैंगिक समानता शीघ्र सुनिश्चित करने की ज़रूरत महसूस करती है." |
इससे जुड़ी ख़बरें
'बार बालाओं का शराब परोसना सही'06 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
एक राजनीतिक पार्टी महिलाओं की16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सोनिया विश्व की छठी सबसे ताक़तवर महिला31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'सबसे बड़े लोकतंत्र में महिलाओं की उपेक्षा'07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
महिला मुद्दे पर सेना फिर सवालों में 08 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
महिला आरक्षण पर यूपीए में ही मतभेद 22 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
महिला आरक्षण पर सहमति की कोशिश05 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
महिला आरक्षण फिर टला | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||