|
गुजरात में चुनावी माहौल गर्माया
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात में चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है और चुनाव मैदान में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता भी उतर गए हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शुक्रवार को गुजरात का दौरा करेंगे और राजकोट और सूरत में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रेक्षकों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के मुद्दे का जवाब देंगे. संसद का सत्रावसान हो रहा है और मनमोहन सिंह 11 दिसंबर को एक बार फिर गुजरात के चुनावी मैदान में होंगे. मनमोहन सिंह के अगले दिन शनिवार को सोनिया गाँधी सौराष्ट्र, मध्य और दक्षिण गुजरात में कई सभाओं को संबोधित करेंगी. इन सभी इलाक़ों में भारतीय जनता पार्टी की अच्छी पकड़ मानी जाती है. कांग्रेस के सहयोगी दल भी पीछे नहीं हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार भी अगले कुछ दिनों में गुजरात में नज़र आएंगे. आयोग का जवाब तलब दूसरी ओर सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित बयान पर भारतीय चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट माँगी है.
प्रशासन से पूछा गया है कि असल में नरेंद्र मोदी ने क्या कहा था ताकि चुनाव आयोग ये पता कर सके कि क्या मोदी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. वहीं मोदी ने कथित बयान पर राजनीतिक पार्टियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के बयान की निंदा की है. पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "मुख्यमंत्री ने एक तरह से क़त्ल की बात कबूल कर ली है और घोषणा कर दी है कि उनके पास हत्या करने का लाइसेंस है." वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएस) के नेता सीताराम येचुरी ने नरेंद्र मोदी के बयान को 'शर्मनाक' बताया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
चुनाव आयोग ने रिपोर्ट माँगी06 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मोदी बयान पर वकील ने पल्ला झाड़ा06 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर बवाल05 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में चार्जशीट16 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
फ़र्ज़ी मुठभेड़ की जाँच सीबीआई को नहीं17 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में एसपी निलंबित16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में फ़ैसला सुरक्षित15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
फ़र्ज़ी मुठभेड़ों के लिए ज़िम्मेदार कौन ?08 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||