|
भ्रूण निर्धारण:डॉक्टर का लाइसेंस निलंबित
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कन्या भ्रूण हत्या पर बीबीसी की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद भारतीय अधिकारियों ने दिल्ली की एक डॉक्टर का लाइसेंस निलंबित कर
दिया है.
बीबीसी की रिपोर्ट में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंगला तेलंग को ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से अल्ट्रासाउंड स्कैन कराने का प्रस्ताव देते हुए फ़िल्माया गया था. इस विधि से अजन्मे बच्चे का लिंग निर्धारण किया जा सकता है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने डॉक्टर तेलंग के दिल्ली स्थित दो क्लिनिक बंद कर दिए हैं और मामले की जाँच की जा रही है. टेस्ट के ज़रिए अजन्मे बच्चे का लिंग निर्धारण करना ब्रिटेन और भारत में अवैध है. संयुक्त राष्ट्र के आँकड़ों के मुताबिक़ भारत में हर वर्ष साढ़े सात लाख कन्याओं को पैदा होने से पहले ही मार दिया जाता है. कार्रवाई वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी काल सिंह ने बीबीसी को बताया कि डॉक्टर तेलंग का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है.
उनका कहना था, "मैंने अधिकारियों को अदालत में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. इसमें एक से दो दिनों का समय लगेगा." वो बताते हैं, "हम डॉक्टर के क्लिनिक पर गए थे लेकिन वहाँ ताला लटका था. इसलिए हमने उसे सील कर दिया और डॉक्टर को नोटिस दिया है कि वो दो-तीन के भीतर स्पष्टीकरण दें." बीबीसी एशियन नेटवर्क की जाँच रिपोर्ट में उन ख़बरों की तह में जाने की कोशिश की गई है जिनके मुताबिक ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय महिलाएँ कन्या भ्रूण हत्या के लिए अपने वतन की ओर रूख़ करती हैं. ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स में 1990 से 2005 के बीच के जन्म आँकड़ों में से 1500 लड़कियाँ 'लापता' हैं. जाँच बीबीसी ने एक ब्रिटिश दंपत्ति को दिल्ली स्थित डॉक्टर तेलंग के क्लिनिक में भेजा जहाँ के बारे में पता चला था कि वहाँ अल्ट्रासाउंड के ज़रिए भ्रूण का लिंग पता किया जा सकता है.
बीबीसी की फ़िल्म में डॉक्टर तेलंग यह स्वीकार करते हुए दिखाई गईं है कि वो गर्भवती महिला के अजन्मे बच्चे का लिंग बता देंगी. जबकि उसी क्लिनिक में एक संदेश स्पष्ट तौर पर जानकारी दे रहा था कि अजन्मे बच्चे का लिंग निर्धारण अवैध है. यहाँ तक कि डॉक्टर ने भी ब्रिटिश दंपत्ति को चेतावनी दी कि वो इसके बारे में किसी को न बताएँ. डॉक्टर तेलंग ने बीबीसी की टीम को बताया कि अगर टेस्ट से पता चलता है कि पेट में लड़की है तो वो गर्भपात का इंतज़ाम करवा देंगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें
राजस्थान में 28 डॉक्टरों पर पाबंदी16 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
अस्पताल या अजन्मे बच्चों का मुर्दाघर!19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
कन्या भ्रूणहत्या: सात डॉक्टर निलंबित14 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
भ्रूण हत्या के ख़िलाफ़ आया एक गाँव 15 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
भ्रूण हत्या मामले में पहली बार जेल29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
भ्रूण हत्या संबंधी अध्ययन पर सवाल11 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'भारत में एक करोड़ कन्या भ्रूण हत्याएँ'09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||