BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 03 नवंबर, 2007 को 12:01 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
सोनिया का मोदी सरकार पर तीखा प्रहार
 
सोनिया गांधी
गुजरात में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. मतदान 11 और 16 दिसंबर को होगा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीख़े प्रहार करते हुए कहा है कि सरकार का नेतृत्व ऐसे लोगों के हाथ में है जिनका समाज में नौतिक मूल्यों, राजनीति और इंसानियत से कोई लेना देना नहीं है.

गुजरात में आनंद में महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना, भाजपा पर तीख़े हमले किए.

महत्वपूर्ण है कि गुजरात में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और मतदान दो चरणों में 11 और 16 दिसंबर को होगा.

महिलाओं को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, "पिछले कुछ समय से देश भीतर और बाहर ये सवाल पूछा जा रहा है कि राज्य का नेतृत्व कैसे लोगों के हाथ में है."

'सिर शर्म से झुक जाता है'

गुजरात में वर्ष 2002 में मुस्लिम विरोधी दंगो के बारे में तहलका के ताज़ा स्टिंग ऑपरेशन का ज़िक्र किए बिना सोनिया गांधी ने कहा, "भाजपा के शासनकाल में हुए जो ग़लत काम सामने आए हैं हमें उनसे बहुत दुख पहुँचा है और इसके कारण हम सब के सिर शर्म से झुक जाते हैं. किसी भी सभ्य समाज में बेटियों और बहनों के ख़िलाफ़ ऐसे घिनौने जुर्म की इजाज़त नहीं दी जा सकती."

 भाजपा के शासनकाल में हुए जो ग़लत काम सामने आए हैं हमें उनसे बहुत दुख पहुँचा है और इसके कारण हम सब के सिर शर्म से झुक जाते हैं. किसी भी सभ्य समाज में बेटियों और बहनों के ख़िलाफ़ ऐसे घिनौने जुर्म की इजाज़त नहीं दी जा सकती
 
सोनिया गांधी

ग़ोरतलब है कि तहलका के संदर्भ में भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने हाल में कहा है, "स्टिंग ऑपरेशन बुरी तरह असफल रहा है. कांग्रेस गुजरात में किसी भी मुद्दे पर प्रचार नहीं कर सकती. सांप्रदायिक मुद्दे को भुनाने की कोशिश भी नाकाम रही है."

गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगों के बारे में जावड़ेकर का कहना था कि कांग्रेस को न्यायिक जाँच पूरी होने का इंतज़ार करना चाहिए.

उधर आनंद में सेतुसमुद्रम परियोजना के बारे में सोनिया गांधी का कहना था, "ये लोग अपने राजनीतिक खेल में भगवान राम का नाम खींचने से भी नहीं हिचकिचाए. ऐसे लोगों पर कैसे विश्वास किया जा सकता है. ये सच क्यों नहीं बताते कि भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के शासनकाल में इस परियोजना की शुरुआत हुई थी?"

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'आजतक' के ख़िलाफ़ वकील की रिपोर्ट
27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरातः चुनावों से पहले दंगों की ख़बर
26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुख्य चुनाव आयुक्त गुजरात के दौरे पर
30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुजरात दंगे: आठ को उम्रक़ैद
30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मोदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मोदी विरोधी मुहिम तेज़ हुई
19 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मोदी की सराहना की आडवाणी ने
21 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
गुजरात बीजेपी में खींचतान बढ़ी
01 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>