http://www.bbcchindi.com

शनिवार, 27 अक्तूबर, 2007 को 08:30 GMT तक के समाचार

कर्नाटक: भाजपा ने दावा पेश किया

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करके जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के साथ गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.

भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे बीएस एदियुरप्पा और पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू के साथ शाम को राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया.

भाजपा उपाध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा है कि बीएस एदियुरप्पा नए मुख्यमंत्री होंगे.

भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से अपील की कि वे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफ़ारिश करें ताकि कर्नाटक में बहुमत वाली एक स्थायी सरकार की स्थापना हो सके.

एदियुरप्पा ने राज्यपाल से कहा कि वे विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करने को तैयार है. भाजपा ने विधानसभा को दोबारा सक्रिय करने की माँग की है.

एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद विधानसभा को भंग नहीं किया गया है और इसे निलंबित रखा गया है.

दक्षिण भारत में भाजपा नेतृत्व वाली ये पहली गठबंधन सरकार होगी और इसके साथ ही राज्य में तीन हफ़्तों से जारी राजनीतिक उठापटक का भी अंत होता नज़र आ रहा है.

राजनीतिक उठापटक

दिन में राज्य के तेज़ी से बदले घटनाक्रम में जेडीएस नेताओं ने पिछली सरकार में उप-मुख्यमंत्री रहे भाजपा के बीएस एदियुरप्पा से मिलकर भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने की औपचारिक चिट्ठी सौंपी थी.

इससे पहले सत्ता हस्तांतरण से इनकार करने के बाद इसी माह भाजपा ने जेडीएस की अगुआई वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद एचडी कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई और वहाँ राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया.

भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चला रहे जेडी-एस नेता एचडी कुमारस्वामी ने लगभग दो सप्ताह की राजनीतिक खींचतान के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था.

भाजपा के सरकार से समर्थन वापस ले लेने से कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई थी.

पहले कुमारस्वामी ने 18 अक्तूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी ताकि वे सदन में विश्वास मत हासिल कर सकें.

बीस महीने पहले जेडीएस और भाजपा ने राज्य में साझा सरकार बनाई थी. समझौते के तहत 20 महीने बाद भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनना था.

लेकिन कुमारस्वामी ने भाजपा को सत्ता सौंपने से इनकार कर दिया. कई दिनों पहले ही दोनों पार्टियों में सत्ता हस्तांतरण को लेकर बातचीत शुरू हुई थी लेकिन बात नहीं बन पाई.

त्रिशंकु विधानसभा में पहले कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन पिछले साल जनवरी में धरमसिंह के नेतृत्व वाली वह सरकार जेडीएस के समर्थन वापस लेने से गिर गई थी.

इसके बाद जनता दल-एस ने भाजपा के साथ गठबंधन बनाकर सत्ता की साझेदारी का समझौता किया था.