|
रावलपिंडी में 'आत्मघाती' हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में सेना के मुख्यालय के पास हुए एक संदिग्ध आत्मघाती बम धमाके में कम से कम छह लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. घटनास्थल से मिल रही जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि एक व्यक्ति पुलिस नाके पर पैदल चलता हुआ आया और उसने धमाका कर दिया. ताज़ा जानकारी के अनुसार मरने वालों में दो पुलिसकर्मी और एक साइकिल सवाल शामिल है. इसके अलावा धमाके में आत्मघाती हमलावर भी मारा गया है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार धमाका राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के दफ़्तर से क़रीब ढाई किलोमीटर दूर सुरक्षा बलों के एक नाके पर हुआ. सुरक्षा स्थिति राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के एक प्रवक्ता का कहना है कि वे सुरक्षित है. हाल के महीनों में रावलपिंडी में होनी वाला ये तीसरा बम धमाका है. एक अन्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि धमाका उस रास्ते में हुआ जिसका इस्तेमाल वरिष्ठ सैन्य अधिकारी करते हैं. धमाका होने के बाद पूरे इलाक़े को घेर लिया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में लगातार आत्मघाती हमले होते रहे हैं. इतना ही नहीं सीमावर्ती प्रांत में सेना और कबायली गुटों के बीच संघर्ष की ख़बरें भी आती रही हैं. संवाददाताओं का कहना है कि घटनास्थल पर कई अंबुलेंस पहुंच गई हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. ये हमला ऐसे समय हुआ है जब दो हफ्ते पहले पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के निर्वासन से वतन लौटने के बाद उनके क़ाफिले पर कराची में हमला हुआ था जिसमें 130 से अधिक लोग मारे गए थे. इससे पहले चार सितंबर को रावलपिंडी में ही दो आत्मघाती हमलावरों के हमले में 25 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हमला19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाका, दो की मौत24 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कराची में धमाकों का आँखों देखा हाल19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम विस्फोट, सात की मौत20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पेशावर में धमाका, 12 लोग घायल08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||