BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 26 अक्तूबर, 2007 को 09:04 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
मुंबईः तीन संदिग्ध व्यक्तियों के स्केच जारी
 
संदिग्ध व्यक्तियों के स्केच
मुंबई पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों के स्केच जारी किए हैं
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को तीन संदिग्ध व्यक्तियों के स्केच जारी किए हैं और यह आशंका व्यक्त की है कि ये तीनों चरमपंथी हमलावर हो सकते हैं.

इस बारे में मुंबई पुलिस की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस भी की गई और इन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए.

साथ ही सिद्धि विनायक मंदिर, हाजी अली दरगाह, महालक्ष्मी मंदिर जैसी कई महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

पुलिस ने यह स्केच एक टैक्सी चालक की निशानदेही पर तैयार किए हैं. इस टैक्सी ड्राइवर ने ही दादर पुलिस स्टेशन में पिछले दिनों ख़बर दी थी कि उसे तीन लोगों की गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं जो दो दिनों तक उसकी टैक्सी में घूमते रहे.

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर केएल प्रसाद ने आशंका जताई कि ये तीनों संदिग्ध फ़िदायीन हमलावर भी हो सकते हैं.

टैक्सी ड्राइवर ने मुंबई पुलिस को बताया था कि तीनों संदिग्ध लोग सोमवार को उसकी टैक्सी में सवार होकर प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह पर गए थे.

इसके बाद वे मंगलवार को मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर गए. मुंबई पुलिस ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर को इन लोगों की गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं लेकिन जबतक टैक्सी ड्राइवर पुलिस के पास पहुँचता, ये लोग ग़ायब हो चुके थे.

सुराग नहीं

अब पुलिस को इन तीनों की तलाश है.

हालांकि इस बारे में पुलिस के पास भी अभी तक कोई तर्क नहीं है कि ये तीनों लोग चरमपंथी ही थे और हमले के मकसद से मुंबई आए थे.

पुलिस अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं कर सकी है और अब स्केच जारी करके इनकी तलाश को तेज़ करने और इसमें आम लोगों की मदद लेने की कोशिश की जा रही है.

ग़ौरतलब है कि 25 अगस्त, 2003 को मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया और सेंट्रल मुंबई में दो बम धमाके हुए थे जिसमें कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से ज़्यादा घायल हो गए थे.

मुंबई पुलिस के मुताबिक इन हमलावरों की गतिविधियाँ उसी तरह की थीं जैसी कि 2003 के धमाकों को अंजाम देने वालों की थीं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
फिर सलाखों के पीछे संजय दत्त
22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
मुंबई धमाके: न्याय का इंतज़ार
09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>