http://www.bbcchindi.com

रविवार, 02 सितंबर, 2007 को 09:27 GMT तक के समाचार

खंडूरी ने विधानसभा उपचुनाव जीता

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) भुवन चंद्र खंडूरी ने धूमाकोट विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है. उन्होंने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी को हराया.

धूमकोट सीट के लिए उपचुनाव 29 अगस्त को हुआ था.

रविवार को हुई मतगणना में खंडूरी ने 14 हज़ार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. भुवन चंद्र खंडूरी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था.

खंडूरी ने मार्च में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उस समय वह पौड़ी क्षेत्र से लोकसभा सदस्य थे.

बाद में उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था.

बहुमत

हैरानी की बात ये रही कि कांग्रेस विधायक लेफ़्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) टीपीएस रावत ने खंडूरी के लिए अपनी सीट खाली की. वे धूमाकोट से दो बार विधायक रहे हैं.

फरवरी में हुए चुनाव में राज्य विधानसभा की 70 सीटों में से 69 पर हुए चुनाव में भाजपा को 34 सीटें मिलीं थी जो बहुमत से एक कम थी.

बाद में विश्वास मत के दौरान खंडूरी के पक्ष में 39 मत पड़े. उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के तीन और इतने ही निर्दलीय विधायकों ने विश्वास मत के समर्थन में मतदान किया था.