|
नक्सलियों ने 24 सुरक्षाकर्मियों को मारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बस्तर पुलिस का कहना है कि नक्सल विद्रोहियों के साथ मुठभेड़ में 24 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. पहले इन पुलिसकर्मियों को लापता बताया गया था लेकिन अब बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आरके विज के हवाले से स्थानीय पत्रकार करीमुद्दीन ने बताया है कि ये सभी पुलिसकर्मी मारे गए हैं. इनमें 16 सीआरपीएफ़ के जवान है, छह विशेष पुलिस अधिकारी हैं और दो छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान हैं. पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बीबीसी को बताया कि इस मुठभेड़ में चालीस से अधिक नक्सली भी मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि सोमवार की शाम 115 सुरक्षाकर्मी गश्त पर निकले थे लेकिन 24 के अलावा शेष वापस लौट आए थे. उल्लेखनीय है कि बस्तर का दंतेवाड़ा ज़िला देश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित ज़िलों में से है. यहाँ नक्सलियों के ख़िलाफ़ कथित जनआंदोलन सलवाजुड़ुम चल रहा है. राज्य सरकार इस आंदोलन का समर्थन कर रही है. लेकिन इस आंदोलन के कारण पिछले दो साल में बस्तर में नक्सली हिंसा बढ़ी है और पांच सौ से अधिक आदिवासियों की मौत हुई है. मुठभेड़ दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा का कहना है कि सोमवार को दंतेवाड़ा के एर्राबोर थाने से 115 सुरक्षाकर्मी नक्सलविरोधी अभियान के तहत गश्त पर निकले थे. इनमें 28 सीआरपीएफ़ के जवान, 84 एसपीओ और तीन छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मचारी थे. पुलिस अधीक्षक के अनुसार दंतेवाड़ा के उर्पलमेटा में इन गश्ती दल के साथ कोई चार सौ नक्सलियों के एक दल की बड़ी मुठभेड़ हुई. | इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ में शीर्ष नक्सली नेता ग़िरफ़्तार06 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'हत्याओं' पर बस्तर पुलिस को नोटिस02 मई, 2007 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में नक्सली नेता की मौत28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली इलाक़ों में जाने से कतराती पुलिस13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में बड़े माओवादी नेता की मौत17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार मरे13 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 25 से अधिक की मौत28 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली अभियान के ख़िलाफ़ शिकायतें17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||