BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 09 जुलाई, 2007 को 03:39 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
'लाल मस्जिद में मौजूद हैं चरमपंथी'
 
पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तानी सेना लाल मस्जिद का घेरा डाले हुए है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने कहा है कि लाल मस्जिद से हो रही कार्रवाई से यह साफ़ है कि वहाँ कुछ प्रशिक्षित चरमपंथी भी मौजूद हैं.

इस्लामाबाद स्थित लाल मस्जिद को पिछले सात दिनों से पाकिस्तानी सेना ने घेर रखा है और मस्जिद में मौजूद लोगों से आत्मसमर्पण करने को कहा जा रहा है.

शौकत अज़ीज़ ने कहा, "सही तौर पर तो यह किसी को नहीं पता है कि मस्जिद में चरमपंथी हैं पर जिस तरह की कार्रवाई उनकी तरफ से हो रही है उससे साफ है कि अंदर कुछ प्रशिक्षित चरमपंथी मौजूद हैं."

उन्होंने कहा, "जब भी ये लोग बाहर आएंगे तो पता लग जाएगा कि ये चरमपंथी कहाँ से हैं और इनमें से कितनों की प्रशासन को तलाश है."

लगभग एक सप्ताह से लाल मस्जिद और उससे संबंधित मदरसे में रहने वाले कट्टरपंथी छात्रों और सेना के बीच संघर्ष चल रहा है जिसके कारण अबतक कम से कम 21 लोग मारे जा चुके हैं.

नागरिक बंधक

इससे पहले पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री एजाज़ उल हक़ का कहा था कि ''इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में ऐसे इस्लामी चरमपंथियों का कब्ज़ा है जिनकी तलाश है.''

 सही तौर पर तो यह किसी को नहीं पता है कि मस्जिद में चरमपंथी हैं पर जिस तरह की कार्रवाई उनकी तरफ से हो रही है उससे साफ है कि अंदर कुछ प्रशिक्षित चरमपंथी मौजूद हैं
 
शौकत अज़ीज़, प्रधानमंत्री- पाकिस्तान

एजाज़ उल हक़ कहना था कि लाल मस्जिद के अंदर चरमपंथियों ने महिलाओं और बच्चों को बंधक बना रखा है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऐसी ख़बरें भी हैं कि मस्जिद के अंदर प्रतिबंधित जैशे मोहम्मद जैसे संगठनों का नियंत्रण है.

इस संगठन के सदस्य राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर हुए जानलेवा हमलों में भी शामिल रहे हैं और माना जाता है कि इसका संबंध अल क़ायदा से है.

रविवार को मस्जिद के अंदर मार्चा संभाले छात्रों ने सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल अहोदे के कमांडर की गोलीमार कर हत्या कर दी थी.

दूसरी ओर मस्जिद के मौलवी अब्दुल रशीद ग़ाज़ी कह चुके हैं कि वो और उनके समर्थक आत्मसमर्पण करने के बजाए आत्महत्या करना पसंद करेंगे.

कार्रवाई में देरी

पाकिस्तानी सैनिक
पाकिस्तानी सेना ने पिछले सात दिनों से मस्जिद को घेर रखा है

पाकिस्तान से बीबीसी संवाददाताओं के मुताबिक इस घटना से प्रभावित आम लोगों ने अब सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि पाकिस्तान सरकार इस बारे में कोई सीधी कार्रवाई करने से क्यों कतरा रही है.

हालांकि दो दिन पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने लाल मस्जिद के अंदर मौजूद कट्टरपंथी इस्लामी छात्रों को चेतावनी दी थी कि यदि वे आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो सैन्य कार्रवाई में मारे जाएँगे.

पर अभी तक कोई सीधी सैनिक कार्रवाई से सरकार बचती ही रही है. माना जा रहा है कि सरकार अपनी छवि बचाने और बड़े जान-माल के नुकसान को टालने के लिए ऐसा कर रही है.

मस्जिद की बिजली और पानी की सप्लाई काट दी गई है. बताया जा रहा है कि वहाँ खाने की भी कमी होने लगी है.

 
 
लाल मस्जिद के छात्रलाल मस्जिद का महत्व
लाल मस्जिद का मुस्लिम कट्टरपंथ से नाता करीब एक दशक पुराना है.
 
 
लाल मस्जिदहमारे बच्चों को बचाओ
लाल मस्जिद के अंदर मौजूद बच्चों के माता पिता बेहद घबराए हुए हैं.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
लाल मस्जिद में अब तक 21 जानें गईं
06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
मुशर्रफ़ के विमान पर हमले का खंडन
06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
महिलाओं को निकालने के लिए...
06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लाल मस्जिद की घेराबंदी जारी
05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'बच्चे नादान हैं, उन्हें बचाओ'
05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>