http://www.bbcchindi.com

शुक्रवार, 22 जून, 2007 को 11:26 GMT तक के समाचार

नैटो हमले में 'आम नागरिकों' की मौत

अफ़ग़ानिस्तान से आ रही ख़बरों में कहा गया है कि नैटो सेनाओं के तालेबान विद्रोहियों पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 25 आम नागरिक मारे गए हैं, जिनमें नौ महिलाएँ और तीन बच्चे भी शामिल हैं.

दक्षिणी हेलमंद प्रांत के पुलिस प्रमुख ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद आम नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.

नैटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने कहा है कि वह यह जानने की कोशिश कर रही है कि ऐसा कैसे हुआ.

गुरुवार को ही अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने गठबंधन सेना की कार्रवाई के दौरान आम नागरिकों के मारे जाने पर अपनी नाराज़गी व्यक्त की थी.

पिछले दिनों पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में भी नैटो सेना की कार्रवाई में सात बच्चे मारे गए थे.

आरोप

हेलमंद प्रांत के एक गाँव पर हमले के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि ये घटना गेरेश्क शहर के निकट आदम ख़ान गाँव में हुई.

पुलिस प्रमुख मोहम्मद हुसैन अंदीवाल ने बताया कि उन्होंने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया.

उन्होंने आम नागरिकों की मौत की पुष्टि की और आरोप लगाया कि गठबंधन सेना ने इस कार्रवाई से पहले अफ़ग़ान सैनिकों को चेतावनी जारी नहीं की.

गठबंधन सेना अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद और उरुज़गान में तालेबान के ख़िलाफ़ एक सैनिक अभियान चला रही है.

सेना के मुताबिक़ उसने हेलमंद के गर्मसीर शहर से तालेबान को खदेड़ दिया है और उरूज़गान के चौरा में भी नियंत्रण स्थापित कर लिया है.

हेलमंद का नियंत्रण इस समय नैटो की अगुआई वाली गठबंधन सेना के पास है. काबुल से गठबंधन सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान की घटना की जानकारी मिली है.

उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते की मारे गए लोग आम नागरिक थे और उन्हें आगे की सूचना की इंतज़ार है.