शुक्रवार, 11 मई, 2007 को 05:30 GMT तक के समाचार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार सुबह से मतगणना का काम शुरू हो चुका है और इस वक्त चुनाव के ताज़ा रुझान आ रहे हैं.
शुरुआती आकड़ों को देखने पर पता लगता है कि बहुजन समाज पार्टी सबसे बड़ी संख्या के साथ उभरेगी जबकि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के लिए सत्ता की कुर्सी खिसकती नज़र आ रही है.
चुनावों के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया गया था इसलिए चुनाव परिणाम और अगली विधानसभा की स्थिति कुछ घंटों में ही स्पष्ट होने लगेगी.
भारतीय जनता पार्टी नंबर तीन पर जाती नज़र आ रही है जबकि कांग्रेस की स्थिति में पिछली विधानसभा की तुलना में कोई सुधार नज़र नहीं आ रहा है.
विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 202 सीटें चाहिए.
आज शाम तक लगभग सभी नतीज़े मिल जाने की संभावना है.
चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं और पहली बार मतगणना के दौरान हर चरण की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने के निर्देश दिए गए हैं.