|
असम में विस्फोट, 13 लोग घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम के बोंगाइगाँव ज़िले में मोची की दुकान के पास हुए एक विस्फोट में 13 लोग घायल हो गए है. घायलों में तीन बच्चे भी हैं. पुलिस ने विस्फोट के लिए अलगाववादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम यानी अल्फ़ा को ज़िम्मेदार ठहराया है. ज़िले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के अनुसार जिस क्षेत्र में विस्फोट हुआ है वहाँ काफ़ी संख्या में हिंदीभाषी परिवार रहते हैं. उनके अनुसार विस्फोटक को मोची की दुकान के सामने खड़ी एक साइकिल के नीचे छुपा कर रखा गया था. घायलों में मोची के अलावा सात अन्य हिंदीभाषी लोग हैं. दीपक कुमार के अनुसार, '' अल्फ़ा ने यह विस्फोट हिंदीभाषियों को आतंकित करने के लिए किया है.'' समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, विस्फोट से दुकानदारों में भगदड़ मच गई और वे अपनी दुकानें बंद करके इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और घटना में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी अल्फ़ा ने असम नौ हिंदीभाषियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में हिंदीभाषियों पर हमला, छह मरे15 मई, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा, सात मारे गए14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'रिहा किए जा सकते हैं असम के विद्रोही'08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा के साथ दूसरे दौर की चर्चा07 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस असम में अल्फ़ा ने कई धमाके किए22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा ने वार्ता की पेशकश ठुकराई10 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस असम में दस लोगों की हत्या05 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस असम में छह और लोगों की हत्या04 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||