|
नंदीग्राम पर हंगामा, राज्यसभा स्थगित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नंदीग्राम में फ़ायरिंग पर चर्चा कराने की माँग को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन को पहले दोपहर तक के लिए और बाद में 26 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसी मसले पर गतिरोध के बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को ही 26 अप्रैल तक के लिए स्थगित की जा चुकी है. इस मसले पर विपक्षी दलों ने लगातार छह दिनों कर सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी. हालांकि लोकसभा और राज्यसभा में बजट सत्र के पहले चरण को 26 अप्रैल तक स्थगित किया जाना पहले से ही तय था. बुधवार को 11 बजे जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई भाजपा के नेतृत्व में विपक्षी राजग सांसद प्रश्नकाल को निलंबित कर नंदीग्राम पर तत्काल चर्चा कराने की माँग करते हुए केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के विरोध में नारे लगाने लगे. दूसरी ओर कांग्रेस और वामपंथी सांसद इसका विरोध करते हुए प्रश्नकाल चलने देने की माँग करने लगे. इस दौरान भाजपा के कुछ सासंद नारे लगाते हुए आसन के सामने आने की भी कोशिश की इस पर सभापति भैरोंसिंह शेखावत ने उन्हें रोकते हुए कहा, ''सदस्य वेल में न आएँ. अपने स्थान से ही जो कहना हो कहें, वर्ना पछताना पड़ेगा.'' हंगामा बढ़ते देख सभापति शेखावत ने सदन की कार्यवाही कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद दोबार जब बैठक शुरू हुई तो शोर-शराबे के बीच राज्यसभा को 26 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्षी दलों के नारों बीच राज्यसभा के उपसभापति ने सदन में कुछ आवश्यक कार्यवाहियाँ पूरी करवाईं. राज्यसभा में बजट सत्र के पहले चरण का अंतिम दिन था. | इससे जुड़ी ख़बरें वामपंथी सदस्यों का लोकसभा में हंगामा13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी पर बहस, पाटिल का आश्वासन07 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सांसद की नागरिकता को लेकर बवाल07 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री के बयान पर संसद में हंगामा11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस लोकसभा में सांसदों की धक्कामुक्की24 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'लाभ का पद' विधेयक लोकसभा में पारित31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस आरक्षण विधेयक लोकसभा से पारित 14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||