BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 16 मार्च, 2007 को 12:34 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
स्वतंत्र मीडिया पर अंकुश की निंदा
 
इफ़्तिख़ार चौधरी
चौधरी के ख़िलाफ़ मामले की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित है
प्रेस की आज़ादी के लिए काम करने वाली संस्था 'रिपोर्टर्स विदाउट बोर्डर्स' ने मीडिया पर अंकुश लगाने के लिए पाकिस्तान सरकार की निंदा की है.

संस्था का कहना है कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी के निलंबन के ख़िलाफ़ वकीलों के आंदोलन का टेलीविज़न चैनलों पर कवरेज में रुकावट डालने और अग्रणी अख़बार 'डॉन' को सरकारी विज्ञापन रोकने का क़दम ग़लत था.

संस्था की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, "हमें डर है कि इस साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मीडिया की स्वतंत्रता पर सरकार की ओर से हमला हो सकता है."

पिछले 12 मार्च को पाकिस्तान के मीडिया नियामक प्राधिकरण ने दो चैनलों 'आज' और 'जीयो टीवी' के प्रसारण को कई मिनटों तक बाधित रखा. उस दिन ये चैनल वकीलों के आंदोलन का फुटेज दिखा रहे थे.

निलंबन

नौ मार्च को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने मुख्य न्यायाधीश चौधरी को पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित कर दिया था.

दूसरी ओर इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी ने उन पर लगे पद के दुरुपयोग के आरोपों से इनकार किया है.

बीसीसी संवाददाता के मुताबिक़ कई लोगों का मानना है कि मुख्य न्यायाधीश को इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि उन्होंने ऐसे मामले उठाए, जिनमें सरकार को ही कठघरे में खड़ा किया गया था.

इनमें कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं के ग़ायब होने के मामले भी हैं. जिनके बारे में कहा जाता है कि इन्हें सुरक्षा बलों ने कथित रूप से हिरासत में रखा था.

वे मंगलवार को इस्लामाबाद के सुप्रीम कोर्ट में एक पैनल के सामने पेश हुए. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी गई है.

सर्वोच्च न्यायिक परिषद इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी के ख़िलाफ़ पद के दुरुपयोग के आरापों की जाँच कर रहा है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
पाक न्यायाधीश के निलंबन का विरोध
12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
मध्य-पूर्व पर इस्लामी देशों की बैठक
25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'तालेबान के ख़िलाफ़ और क़दम उठाए'
26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>