BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 06 मार्च, 2007 को 12:43 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
'महँगाई हो सकती है हार की वजह'
 
सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि पंजाब और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे महंगाई भी एक वजह हो सकती है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा कि दोनों ही राज्यों में जो परिणाम सामने आए हैं, वो निराशाजनक हैं पर कांग्रेस को इन राज्यों में मिली हार के पीछे कुछ और भी वजहें हैं.

उन्होंने कहा, "पंजाब और उत्तराखंड में हमारा प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा. हालाँकि इन राज्यों में चौतरफ़ा विकास का काम हुआ है, बावजूद इसके हम सत्ता में नहीं आ पाए. इससे पता चलता है कि महंगाई जैसे सवालों ने भी प्रभावित किया है. हालांकि इसके पीछे कुछ अन्य कारण भी रहे."

उन्होंने पार्टी को इससे नसीहत लेने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, गोवा और गुजरात में आगामी चुनावों के लिए पार्टी को कमर कस लेनी चाहिए.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने विपक्ष पर हमला करने का अवसर नहीं गँवाया. उन्होंने इस सत्र के दौरान भाजपा की ओर से सदन की कार्यवाही को बार-बार रोके जाने की भी निंदा की और इसे ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बताया.

उत्तर प्रदेश के चुनावों को एक कठिन चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पार्टी एक और परीक्षा से गुज़रेगी.

महंगाई पर चिंता

 पंजाब और उत्तराखंड में चौतरफ़ा विकास का काम हुआ है, बावजूद इसके हम सत्ता में नहीं आ पाए. इससे पता चलता है कि महँगाई जैसे सवालों ने भी नतीजे को प्रभावित किया है. हालांकि इसके पीछे कुछ अन्य कारण भी रहे
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात को भी स्वीकार किया कि महँगाई देश के लोगों को प्रभावित कर रही है और चिंता का एक बड़ा विषय है.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पार्टी के नेतृत्व में देश का तेज़ी से आर्थिक विकास हुआ है पर चीजों के दाम बढ़ना चिंता का एक विषय है.

उधर मंगलवार को वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि महँगाई की दर को नियंत्रित करने के लिए सभी ज़रूर प्रयास सरकार की ओर से किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि महँगाई रोकने के लिए अगर ज़रूरत पड़ती है तो सरकार अनाज आयात करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

उन्होंने बताया कि महँगाई की दर में कुछ कमी आई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वित्त मंत्री ने कहा है कि वो इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि महँगाई को नियंत्रित किया जा सकेगा.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>