|
सांसद की हत्या की सीबीआई जांच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद सुनील महतो की हत्या के सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल झारखंड जा रहे हैं. इस हत्या के विरोध में आज झारखंड बंद आयोजित किया गया है. जमशेदपुर के पास रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान संदिग्ध माओवादियों ने सुनील महतो की हत्या कर दी थी. हमले में महतो के दो अंगरक्षक और पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रभाकर महतो की भी मौत हो गई. राज्य के मुख्यमंत्री मधु कोडा ने सुनील महतो की हत्या की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से शाम तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है. उनकी हत्या के बाद उनके समर्थक रविवार को ही सड़कों पर उतर आए और उन्होंने सरायकेला-खरसावां ज़िले में कुछ स्थानों पर जाम लगा दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हुसैन अंसारी ने घोषणा की है कि पार्टी ने हत्या के विरोध में सोमवार को बंद का आयोजन किया है. कांग्रेस ने भी इस बंद का समर्थन किया है. दूसरी ओर राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सांसद सुनील महतो की हत्या की निंदा की है. हमला दरअसल होली के मौक़े पर घाटशिला के किशनपुर गाँव में एक फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. सुनील कुमार महतो को इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. इसी बीच संदिग्ध महिला माओवादियों का एक दस्ता आया और उन्होंने अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिलाओं के साथ कुछ लोग स्टेज पर चढ़े और सुनील महतो से मदद की गुहार करने लगे. जब सुनील उनसे बात करने लगे तो अचानक इन सभी ने हथियार निकाल कर गोलियां चलानी शुरु कर दी. सांसद सुनील कुमार महतो के दो अंगरक्षकों और पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रभाकर महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सुनील कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. सुनील कुमार महतो को जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा सत्ताधारी गठबंधन में शामिल है. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. इसी इलाक़े में पिछले साल पूर्व गृह मंत्री सुदेश महतो पर भी हमला हुआ था जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अभिषेक की मौत की जाँच सीबीआई करे'20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस फॉरवर्ड ब्लॉक ने समर्थन वापस लिया08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस झारखंड में पेट्रोल पंपों की हड़ताल ख़त्म02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस शिबू सोरेन को आजीवन कारावास05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों ने 14 जवानों की हत्या की'02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||