|
बारूदी सुरंग में विस्फोट, आठ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग में हुए एक धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में छह सुरक्षाकर्मी और दो आम नागरिक हैं. यह घटना छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा ज़िले में गुरुवार की सुबह हुई. घटना के बारे में जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा के जिलाधिकारी टीआर पिसदा ने बीबीसी को बताया कि इस घटना में मारे गए लोगों में दो आम नागरिक है. हालांकि अभी तक किसी भी विद्रोही संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है पर जिलाधिकारी का कहना है कि इसके पीछे राज्य में सक्रिय नक्सली संगठनों का हाथ हो सकता है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब ज़िले के इंजेराम गाँव के पास पुलिसवालों का यह दल गश्त पर जा रहा था. मारे गए छह सुरक्षाकर्मियों में से चार नागा बटालियन के थे. ये लोग ट्रक पर सवार थे. पिछले महीने ही एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट से इसी ज़िले में पाँच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. दंतेवाड़ा सबसे ज़्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. राज्य के 16 में से आठ ज़िलों में इनका प्रभाव माना जाता है. देशभर में पिछले 30 वर्षों में इस समस्या के चलते हज़ारों लोगों की जानें जा चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बारूदी सुरंग फटने से पाँच मरे08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नकली07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल से उत्साहित हैं भारत के नक्सलवादी07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस गढ़चिरौली में नक्सली विस्फोट, 12 की मौत16 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'पुलिस कार्रवाई के साथ विकास भी हो'13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||