शुक्रवार, 23 फ़रवरी, 2007 को 04:57 GMT तक के समाचार
पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम ज़मीन से ज़मीन पर मार करनेवाली शाहीन-2 मिसाइल का परीक्षण किया है.
इस मिसाइल की मारक क्षमता दो हज़ार किलोमीटर से अधिक है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि शाहीन-2 या हत्फ़ VI मिसाइल का यह परीक्षण सफल रहा.
अधिकारी का कहना था,'' यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.''
हत्फ़ VI पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल है जो 2500 किलोमीटर तक मार कर सकती है.
भारत की ओर से फिलहाल इस परीक्षण पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पाकिस्तान ने 1980 के दशक में हत्फ़-1 और हत्फ़-2 का विकास किया था और इसी के साथ पाकिस्तान का ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाला मिसाइल कार्यक्रम शुरू हुआ था.
हत्फ़-1 और हत्फ़-2 की मारक दूरी 80 किमी, हत्फ़-3 की 300 किमी और हत्फ़-4 की मारक क्षमता 400 किमी तक है.
जबकि पाकिस्तान की शाहीन श्रेणी की मिसाइलों में शाहीन-1 की मारक क्षमता 1000-1500 किमी है और शाहीन-2 दो हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकती है.