|
एलटीटीई के जहाज़ पर हमला, 15 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की नौसेना का कहना है कि उसने तमिल चरमपंथियों के एक समुद्री जहाज़ पर गोलीबारी कर एलटीटीई के हमले को विफल कर दिया है और इस कार्रवाई में 15 चरमपंथी मारे गए हैं. श्रीलंका की नौसेना के अनुसार उसे शक था कि उस समुद्री जहाज़ के ज़रिए तमिल विद्रोहियों के लिए हथियारों की तस्करी की जा रही थी. ये कार्रवाई मंगलवार देर रात त्रिंकोमाली बंदरगाह के पास स्थित समुद्री तट पर हुई. महत्वपूर्ण है कि नौसेना ने ये हमला तब किया है जब मंगलवार को ही तमिल विद्रोहियों के एक हमले में श्रीलंका में अमरीकी और इतालवी राजदूत घायल हो गए थे. नौसेना का दावा था कि समुद्री जहाज़ के चालक दल की ओर से पहले गोलीबारी हुई और जहाज़ पर कुछ विस्फोट भी हुए. वर्ष 2002 में श्रीलंका की सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच हुए संघर्षविराम के बाद पिछले लगभग एक साल से देश में हिंसक गतिविधियाँ फिर बढ़ गई हैं. वर्ष 2005 में बढ़ी हिंसा के बाद लगभग चार हज़ार लोग मारे गए हैं. गौरतलब है कि ये कार्रवाई संघर्षविराम के पाँच साल पूरे होने के कुछ ही दिन बाद हुई है. महत्वपूर्ण है कि तमिल चरमपंथी संगठन एलटीटीई की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका को जर्मनी से मदद रूकी25 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मनमोहन सिंह से मिले महिंदा राजपक्षे29 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में विद्रोही ठिकानों पर बमबारी02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों ने 24 बच्चों को 'अगवा' किया19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम धमाका, 15 की मौत06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई की' तीन नौकाएँ नष्ट27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||